Jammu Kashmir News: पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली में भारी भीड़ उमड़ी देख जम्मू-कश्मीर के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंदर रैना (Ravinder Raine) बेहद उत्साहित हैं. उन्होंने यह भरोसा जताया है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha) में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सभी छह सीटें जीतेगी. पीएम मोदी ने मंगलवार को जम्मू का दौरा किया था और कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया था और कइयों की आधारशिला रखी थी. उन्होंने यहां पर एक रैली को भी संबोधित किया था.
लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहे हैं वैसे-वैसे दलबदल कर बीजेपी में ज्वाइन करने वालों नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर बीजेपी चीफ रविंदर रैना ने पत्रकारों से कहा कि हमारी पार्टी के द्वारा उन सभी लोगों के लिए खुले हैं जो कि हमें ज्वाइन करना चाहते हैं और पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करना चाहते हैं. रैना ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की सभी सीटों पर तैयारी शुरू हो गई है और हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे. हम जनता के सहयोग से सभी सीटें जीतेंगे जो कि अपना वोट पीएम मोदी को देंगे.''
जनता देगी पीएम मोदी को वोट- रविंदर रैना
रविंदर रैना ने कहा कि उनकी पार्टी को इस बात का भरोसा है कि यहां की जनता पीएम मोदी का पूरे दिल से साथ देगी जिन्होंने अपनी सरकार का खजाना तीनों क्षेत्र के विकास के लिए खोल रखा है. इसके अलावा उन्हें न्याय दिलाया विशेषकर उन्हें जो सात दशकों से अपने अधिकार से वंचित रहे हैं. रविंदर रैना ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पूर्व डिप्टी सीएम मुजफ्फर हुसैन बेग समेत विभिन्न विपक्षी नेताओं का आभार जताया जिन्होंने पीएम मोदी की रैली में उनकी प्रशंसा की थी. अब्दुल्ला श्रीनगर के नौगाम में कार्यक्रम में शामिल हुए थे जबकि हुसैन बेग पीएम मोदी की जनसभा में पहुंचे थे.
चौधरी लाल सिंह पर यह बोले रविंदर रैना
रविंदर रैना से जब पूर्व मंत्री चौधरी लाल सिंह के दोबारा बीजेपी ज्वाइन करने से जुड़ी चर्चाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है अगर वह पार्टी में वापस लौटते हैं. हमने उन सभी का दरवाजा खुला रखा है और हर किसी का स्वागत है. हम सभी को जनता की सेवा करने के लिए साथ आना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir Snowfall: कश्मीर में बर्फबारी के चलते सड़कें हुईं सफेद, पुंछ-सोनमर्ग में बर्फ हटाने का काम जारी