JK Lok Sabha Election 2024: जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट पर मतदान जारी, महबूबा मुफ्ती ने BJP पर लगाया बड़ा आरोप
Jammu Kashmir Lok Sabha Chunav : जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालकर कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल है.
Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. आज शनिवार (25 मई) को छठवें चरण में जम्मू-कश्मीर की एक सीट पर मतदान हो रहा है. जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा है. अनंतनाग-राजौरी निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व सीएम और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती और नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ सहित 20 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. जबकि बीजेपी ने अनंतनाग-राजौरी सीट पर कोई प्रत्याशी नहीं उतारा है.
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने राजौरी के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि 'लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरे जम्मू-कश्मीर में उत्साह का माहौल है. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव उत्सव की तरह चल रहा है. श्रीनगर संसदीय सीट पर 40 फीसदी मतदान हुआ, जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला में 60 फीसदी मतदान हुआ और आज अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर भी मतदान हो रहा है. सुबह से ही भारी संख्या में मतदान हो रहा है, यह हमारे लोकतंत्र की जीत है.'
#WATCH | Rajouri: After casting his vote, Jammu and Kashmir BJP President Ravinder Raina says, "The festival of Indian democracy, the Lok Sabha elections are taking place, there is an atmosphere of enthusiasm in the entire Jammu and Kashmir. The excitement for the 2024 Lok Sabha… https://t.co/jhplMPRhhz pic.twitter.com/IxLeqEFHZX
— ANI (@ANI) May 25, 2024
महबूबा मुफ्ती ने लगाया ये आरोप
वहीं अनंतनाग में पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 'मेरे वर्करों को क्यों तंग कर रहे हैंं? कल रात से मेरे वर्कर्स को बंद करना शुरु हो गया है. अटल बिहारी बाजपेयी जी ने फ्री एंड फेयर चुनाव की शुरुआत की थी.' बता दें जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीट पर 7 मई की बजाय आज 25 मई को वोटिंग हो रही है.
वहीं अधिकारियों ने बताया कि चुनाव की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी गई है. स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, कुलगाम और शोपियां और पीर पंजाल के दक्षिण में राजौरी और पुंछ जिलों के 18 विधानसभा क्षेत्रों में फैले निर्वाचन क्षेत्र में बहु-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.