Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की छह में से दो सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, दो पर बीजेपी और एक पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत हासिल हुई है. सबसे हैरान करने वाला परिणाम बारामूला (Baramulla) और अनंतनाग-राजौरी (Anantnag-Rajauri) का रहा है जहां से क्रमश: पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला और पूर्व महबूबा मुफ्ती को हार मिली है.


अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद बीजेपी ने कश्मीर घाटी में कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा था. हालांकि इस केंद्र शासित प्रदेश में सबसे अधिक वोट बीजेपी को ही मिले हैं. बीजेपी ने जम्मू क्षेत्र में अपने सांसदों को फिर से टिकट दिया और उम्मीद पर खरा उतरते हुए उन्होंने जीत भी हासिल कर ली. वहीं, वोट शेयर की बात करें तो यहां की 5 लोकसभा सीट पर 58 फीसदी मतदान हुआ. 35 साल बाद यहां सबसे अधिक मतदान इस चुनाव में हुआ है. वहीं, वोटिंग शेयर के मामले में बीजेपी 24.32 फीसदी के साथ पहले स्थान पर रही. 23.89 फीसदी वोट अन्य दल व निर्दलीय को पड़े जबकि 22.42 फीसदी वोट के साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस तीसरे, और 19.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ कांग्रेस चौथे स्थान पर रही. वहीं


नेशनल कॉन्फ्रेंस के जीते हुए प्रत्याशी


श्रीनगर : अगा सैद रुहुल्ला मेहदी ने 356866 वोट मिले, उन्होंने पीडीपी के वाहीद उर-रहमान पारा को 188416 वोटों से हराया. पारा 168450  वोट मिले थे. 


अनंतनाग : यहां मियां अल्ताफ अहमद को 521836 वोट मिले और उन्होंने पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती को 281794 वोटों के अंतर से हराया. मुफ्ती को यहां 240042 वोट मिले थे. 


बीजेपी 
उधमपुर : जितेंद्र सिंह को 571076 वोट मिले और उन्होंने कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को 124373 वोटों से हराया. चौधरी लाल सिंह को 446703 वोट पड़े. 


जम्मू : जुगल किशोर ने 687588 वोटों से चुनाव जीता. उन्होंने कांग्रेस के रमन भल्ला को 135498 वोटों से हराया. रमन भल्ला को 552090  वोट पड़े थे. 


निर्दलीय


बारामूला: अब्दुल रशीद शेख ने नेशनल क़ॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को हराया. रशीद को 472481 वोट मिले जबकि अब्दुल्ला को 268339 पड़े. 


ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में बड़ा उलटफेर, दो पूर्व सीएम को मिली हार, बीजेपी ने हासिल किए सबसे ज्यादा वोट