Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result Live: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला को झटका, जानें महबूबा मुफ्ती का हाल
Lok Sabha Election result 2024 live Updates: जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर नतीजों का सबको बेसब्री से इंतजार है. फिलहाल यहां पर वोटो की गिनती जारी है और कई दिग्गजों की साख दांव पर है.
LIVE
![Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result Live: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला को झटका, जानें महबूबा मुफ्ती का हाल Jammu Kashmir Lok Sabha Election Result Live: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला को झटका, जानें महबूबा मुफ्ती का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/afb31dde4e04f342a9e524775ed197291717463194169124_original.jpg)
Background
Lok Sabha Election result 2024 live Updates: जम्मू-कश्मीर की लोकसभा सीटों पर इस बार अभूतपूर्व तरीके से चुनाव हुआ जहां लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया. पिछले चुनाव की तुलना में वोटिंग प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि देखी गई. यहां की पांच सीटों पर अलग-अलग चरणों में मतदान कराए गए हैं और आज (4 जून) सुबह 8 बजे से सभी सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
जम्मू-कश्मीर में पांच सीट बारामूला, श्रीनगर, अनंतनाग-राजौरी, उधमपुर और जम्मू है. बारामूला में 19 अप्रैल, श्रीनगर में 26 अप्रैल, अनंतनाग में 13 मई, उधमपुर में 20 मई और जम्मू में 25 मई को मतदान कराए गए. यहां कुल 100 प्रत्याशी मैदान में उतरे लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और बीजेपी के प्रत्याशियों में था. यहां नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ा. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने घाटी की तीन सीट और कांग्रेस ने दो सीट पर प्रत्याशी उतारे. जबकि पीडीपी ने केवल घाटी की तीन सीट और बीजेपी ने पहली बार केवल जम्मू क्षेत्र की दो सीटों पर प्रत्याशी उतारा.
जम्मू में सबसे अधिक और श्रीनगर में सबसे कम वोटिंग
जम्मू कश्मीर में 58.58 फीसदी वोटिंग हुई. सबसे अधिक जम्मू और सबसे कम श्रीनगर में वोटिंग हुई. हालांकि सभी सीटों पर वोटिंग प्रतिशत में वृद्धि देखी गई है. उधमपुर में 68.27 प्रतिशत, जम्मू में 72.22 प्रतिशत, श्रीनगर में 38.49 प्रतिशत, बारामूला में 59.10 प्रतिशत और अनंतनाग में 55.40 प्रतिशत वोटिंग हुई.
जम्मू-कश्मीर चुनाव के प्रमुख चेहरे
जम्मू-कश्मीर के प्रमुख चेहरों की बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के वाइस प्रेसिडेंट और पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला, पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह की सीटों पर खास नजर है. उमर अब्दुल्ला बारामूला, महबूबा मुफ्ती अनंतनाग और जितेंद्र सिंह उधमपुर से चुनाव मैदान में हैं. उधमपुर में जितेंद्र सिंह का मुकाबला कांग्रेस के दो बार के सांसद चौधरी लाल सिंह से है. महबूबा मुफ्ती के खिलाफ नेशनल कॉन्फ्रेंस के मियां अल्ताफ हैं तो अब्दुल्ला का मुकाबला पीडीपी के फैयाज अहमद मीर से है.
Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results: प्रदेश की 5 में 4 सीटों पर मुख्य प्रत्याशियों के बीच 1 से अधिक है वोटों का अंतर
जम्मू कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर भी हार जीत की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. प्रदेश की अनंतनाग सीट पर एनसी प्रत्याशी मियां अल्ताफ अहमद और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर 2 लाख 74 हजार 944 वोट से आगे हैं. इसी तरह बारामूला, जम्मू और श्रीनगर में दोनों प्रमुख प्रत्याशियों के बीच एक लाख से अधिक वोटों का अंतर है. उधमपुर सीट पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह कांग्रेस उम्मीदवार से 98 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं.
Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results: महबूबा मुफ्ती से 2 लाख वोटों से पीछे, एनसी कैंडिडेट को उमर अब्दुल्ला ने दी बधाई
अनंतनाग राजौरी लोकसभा सीट पर नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार मिया अल्ताफ अहमद और महबूबा मुफ्ती के बीच वोटों का अंतर लगातार बढ़ता जा रहा है. निर्वाचन आयोग के जरिये जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से एनसी नेता मिया अल्ताफ अहमद 2 लाख 28 हजार 226 वोट से आगे हैं. भारी बढ़त हासिल करने पर उमर अब्दुल्ला ने मिया अल्ताफ अहमद को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं लोकसभा में मैं आपके साथ शामिल नहीं हो पाउंगा, हांलांकि मुझे पूरा यकीन है कि आप जम्मू कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार काम करेंगे.
Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results: बारामूला से उमर अब्दुल्ला ने मानी अपनी हार, इंजीनियर रशीत को दी बधाई
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने बारामूला सीट से अपनी हार मान ली है. सोशल मीडिया पर पोस्ट अपने संदेश में उन्होंने कहा कि बारामूला सीट पर जीत के लिए को इंजीनियर रशीद बधाई दी है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत से इस बात का यकीन नहीं है कि वह जेल से जल्द बाहर आएंगे और न ही उत्तरी कश्मीर के लोगों को उनका प्रतिनिधित्व मिल पाएगा, जिसके वह हकदार हैं. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अपने मताधिकारी के जरिये मतदाताओं ने अपनी बात रखी और यह लोकतंत्र में मायने रखता है.
Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results: तिहाड़ जेल से अब्दुल राशिद ने बढ़ाई उमर अब्दुल्ला की टेंशन
बारामूला लोकसभा सीट को लेकर इस समय सियासी गलियारों में सुगबुगाहट तेज हो गई है. एनसी प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रशीद शेख में वोटो का अंतर बढ़ता जा रहा है. अब्दुल रशीद शेख ताजा अपडेट के मुताबिक, 95 हजार 996 वोट से आगे हैं. अब्दुल रशीद शेख वर्तमान में टेरर फंडिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं.
Jammu and Kashmir Lok Sabha Election Results: उधमपुर में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह टॉप, उमर अब्दुल्ला पीछे
ताजा रुझानों के मुताबिक, उमर अबदुल्ला बारामूला सीट से 68 हजार 933 वोट से पीछे चल रहे हैं. उनके प्रतिद्वंद्वी और निर्दलीय उम्मीदवार अब्दुल रशीद शेख आगे चल रहे हैं. जम्मू सीट से बीजेपी के जुगल किशोर 75 हजार 404 वोट, श्रीनगर से एनसी उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्ला मेंहदी 1 लाख 1 हजार 869 वोटों से आगे चल रहे हैं. इसी तरह प्रदेश की ऊधमपुर सीट से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह 49 हजार 420 वोटों से आगे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)