Lok Sabha Election: जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा, श्रीनगर सीट पर इन नेताओं के बीच मुकाबला
Jammu Kashmir Lok Sabha Election: जम्मू कश्मीर में चौथे चरण में 13 मई को एक सीट पर मतदान है. यहां श्रीनगर लोकसभा सीट पर रविवार को वोट डाले जाएंगे. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा की कुल 5 सीटें हैं.
![Lok Sabha Election: जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा, श्रीनगर सीट पर इन नेताओं के बीच मुकाबला Jammu Kashmir Lok Sabha Elections 2024 Phase 4 Srinagar PDP National Conference Apni Party Mohammad Ashraf Mir Candidates Lok Sabha Election: जम्मू-कश्मीर में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा, श्रीनगर सीट पर इन नेताओं के बीच मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/11/2cbd16c90dc47c95c30c9cdc21f802a51715435173965957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू कश्मीर में चौथे चरण के चुनाव के लिए प्रचार का शोर शनिवार (11 मई) को थम गया. चौथे चरण में 13 मई को जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर लोकसभा सीट पर मतदान है. शनिवार को प्रचार का शोर थमने से पहले अपनी पार्टी, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेताओं ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत के लिए जोर शोर प्रचार करते हुए जनसभाएं और रैलियां की.
श्रीनगर संसदीय सीट पर जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी के उम्मीदवार अशरफ मीर मैदान में हैं. तो वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस से आगा रूहुल्लाह यहां चुनाव मैदान में हैं. श्रीनगर लोकसभा सीट पर पीडीपी के वहीद पारा भी चुनावी जंग में शामिल हैं.
श्रीनगर सीट पर किस पार्टी के बीच मुकाबला
अपनी पार्टी के उम्मीदवार अशरफ मीर, नेशनल कॉन्फ्रेंस से आगा रूहुल्लाह और पीडीपी से वहीद पारा ने लोगों को अपने समर्थन में जुटाने के लिए श्रीनगर में कई रैलियां और रोड शो करते हुए लोगों से वोट की अपील की. अशरफ मीर सोनवार से पीडीपी के पूर्व विधायक रह चुके हैं. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उमर अब्दुल्ला को हराया था.
जम्मू-कश्मीर में 5 चरणों में चुनाव
जम्मू और कश्मीर में 5 चरणों चुनाव कराए जा रहे हैं. यहां चुनाव मैदान में फारूक अब्दुल्ला की पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के अलावा पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जम्मू और कश्मीर अपनी पार्टी के अलावा कांग्रेस पार्टी भी चुनावी मैदान में है. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के नेता कई बार ये दावा कर चुके हैं कि बीजेपी चुनाव में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और अपनी पार्टी का समर्थन कर रही है.
जम्मू-कश्मीर में कब किस सीट पर वोटिंग?
जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग हुई. वहीं, जम्मू में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोटिंग हुई. अनंतनाग रजौरी सीट पर 25 मई को वोटिंग होगी. यहां पहले 7 मई को चुनाव होना था लेकिन कुछ पार्टियों की ओर से आग्रह के बाद चुनाव आयोग ने यहां वोटिंग की तारीख बदल दी थी. श्रीनगर में चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होने जा रही है. वहीं बारामूला लोकसभा सीट पर 20 मई को मतदान है.
ये भी पढ़ें:
Jammu Kashmir के कुलगाम में एक और आतंकी ढेर, घर के अंदर छुपा हुआ था | ABP News
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)