Mahbuba Mufti Attacks BJP: महबूबा मुफ्ती ने श्रीनगर में बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कुछ कहा?
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर ताबड़तोड़ हमले किए. उन्होंने बीजेपी पर 'गोडसे का एजेंडा' चलाने का आरोप लगाया.
Jammu Kashmir News: उत्तराखंड के हरिद्वार और छत्तीसगढ़ में हुए धर्म संसद को लेकर पर आपत्ति उठ रही थी. इस दौरान महात्मा गांधी को अपशब्द कहने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की कथित तौर पर तारीफ करने की बात सामने आई. इस बीच पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को बीजेपी पर 'गोडसे का एजेंडा' चलाने का आरोप लगाया.
महबूबा मुफ्ती ने क्या कुछ कहा?
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने, राज्य की अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजेपी पर डिलिमिटेशन का एजेंडा अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में कहा, "डिलिमिटेशन भाजपा का एजेंडा है." महबूबा मुफ्त यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने बीजेपी को डिलिमिटेशन से फायेदा उठाने का आरोप लगते हुए कहा कि, "इससे भाजपा घाटी में खुद के निर्वाचन क्षेत्रों को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है. भाजपा सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क में गोडसे का एजेंडा चला रही है."
PDP ने हमेशा कहा है कि डिलिमिटेशन भाजपा का एजेंडा है। इससे भाजपा घाटी में खुद के निर्वाचन क्षेत्रों को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है। भाजपा सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क में गोडसे का एजेंडा चला रही है: श्रीनगर से PDP अध्यक्षा महबूबा मुफ़्ती pic.twitter.com/B042YDAZbZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2022
महबूबा मुफ्ती ने परिसीमन आयोग के मुद्दे पर कहा कि हर संस्थान को यह राजनीतिक दल तहस-नहस करने में जुटा है. इसी तरह की कोशिश कश्मीर में परिसीमन के जरिये की जा रही है. बीजेपी देश को गोडसे के हिंदुस्तान में तब्दील करने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि, "परिसीमन आयोग का मसौदा पार्टी के लिए अस्वीकार्य है और इस मुद्दे पर 23 फरवरी को PAGD की आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी.
J&K| Delimitation Commission's draft is unacceptable to the party & the issue will be discussed in the coming meeting of PAGD on Feb 23. The draft is a reflection of the BJP furthering its agenda, separating Hindus & Muslims, want to make it Godse's India: PDP pres Mehbooba Mufti pic.twitter.com/Kn5igvx70t
— ANI (@ANI) February 7, 2022
कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर महबूबा मुफ्ती ने की निंदा
महबूबा मुफ्ती ने कर्नाटक में हिजाब विवाद की निंदा करते हुए कहा कि, "सरकार अलग-अलग धर्मों पर अपना फैसला नहीं थोप सकती क्योंकि हर धर्म की अपनी शिक्षाएं होती हैं. किसी को भी धार्मिक दायित्वों का पालन करने से परहेज करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. कश्मीर में पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि सच के साथ खड़ा होना अब राष्ट्र विरोधी हो गया है. सरकार को आईना दिखाना भी 'राष्ट्र विरोधी' कृत्य है.
यह भी पढ़ें: