Jammu Kashmir News: उत्तराखंड के हरिद्वार और छत्तीसगढ़ में हुए धर्म संसद को लेकर पर आपत्ति उठ रही थी. इस दौरान महात्मा गांधी को अपशब्द कहने और उनके हत्यारे नाथूराम गोडसे की कथित तौर पर तारीफ करने की बात सामने आई. इस बीच पीडीपी अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने सोमवार को बीजेपी पर 'गोडसे का एजेंडा' चलाने का आरोप लगाया. 


महबूबा मुफ्ती ने क्या कुछ कहा?
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए पीडीपी अध्यक्ष ने, राज्य की अपनी पूर्व सहयोगी पार्टी बीजेपी पर डिलिमिटेशन का एजेंडा अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने इस संबंध में कहा, "डिलिमिटेशन भाजपा का एजेंडा है." महबूबा मुफ्त यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने बीजेपी को डिलिमिटेशन से फायेदा उठाने का आरोप लगते हुए कहा कि, "इससे भाजपा घाटी में खुद के निर्वाचन क्षेत्रों को और मजबूत करने की कोशिश कर रही है. भाजपा सिर्फ जम्मू-कश्मीर में ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क में गोडसे का एजेंडा चला रही है."






महबूबा मुफ्ती ने परिसीमन आयोग के मुद्दे पर कहा कि हर संस्थान को यह राजनीतिक दल तहस-नहस करने में जुटा है. इसी तरह की कोशिश कश्मीर में परिसीमन के जरिये की जा रही है. बीजेपी देश को गोडसे के हिंदुस्तान में तब्दील करने के प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि, "परिसीमन आयोग का मसौदा पार्टी के लिए अस्वीकार्य है और इस मुद्दे पर 23 फरवरी को PAGD की आगामी बैठक में चर्चा की जाएगी. 






 


कर्नाटक में हिजाब विवाद को लेकर महबूबा मुफ्ती ने की निंदा
महबूबा मुफ्ती ने कर्नाटक में हिजाब विवाद की निंदा करते हुए कहा कि, "सरकार अलग-अलग धर्मों पर अपना फैसला नहीं थोप सकती क्योंकि हर धर्म की अपनी शिक्षाएं होती हैं. किसी को भी धार्मिक दायित्वों का पालन करने से परहेज करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है. कश्मीर में पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए कहा कि सच के साथ खड़ा होना अब राष्ट्र विरोधी हो गया है. सरकार को आईना दिखाना भी 'राष्ट्र विरोधी' कृत्य है.


यह भी पढ़ें:


Watch: बॉर्डर पर Pakistan के नापाक मंसूबे, भारत में दहशत फैलाने के लिए ISI ने बनाया आतंक का ये नया 'ब्लूप्रिंट'


Jammu-Kashmir Corona Update: जम्मू कश्मीर में रविवार को मिले 1151 नए कोरोना मरीज, वीकेंड लॉकडाउन हुआ खत्म