The Kashmir Files का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप
The Kashmir Files: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने The Kashmir Files को लेकर बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कश्मीरी पंडितों के पलायन के परिस्थितियों के जांच की मांग की.
![The Kashmir Files का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप Jammu Kashmir Mehbooba Mufti made serious allegations about The Kashmir Files know what she said The Kashmir Files का जिक्र करते हुए महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर लगाया ये आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/17/448fc54984f96d8d9c4ec9069dd2c13e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu Kashmir News: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बुधवार को आरोप लगाया कि, "भारतीय जनता पार्टी (BJP) धर्म के आधार पर लोगों को उकसाने के लिए विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दशा पर बनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) का प्रचार कर रही है." महबूबा ने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) से कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit) के पलायन का कारण रही परिस्थितियों की जांच के लिए एक समिति गठित करने की भी मांग की.
महबूबा मुफ्ती ने लोगों से की यह अपील
उनका यह बयान नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की उस मांग के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने (फारूक अब्दुल्ला) कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन और हत्या की जांच के लिए एक समिति गठित करने की मांग की थी. पीडीपी प्रमुख ने लोगों से यह फिल्म देखने, लेकिन मुसलमानों के प्रति नफरत की भावना नहीं रखने की अपील करते हुए कहा कि, "2020 के दिल्ली दंगे और गुजरात में 2002 में हुई साम्प्रदयिक हिंसा के लिए जिम्मेदार परिस्थितियों की भी जांच होनी चाहिए."
इन दंगो की भी हो जांच
पीडीपी अध्यक्ष ने यहां अपनी पार्टी के सम्मेलन से अलग मीडिया से कहा, "बिल्कुल, भारत सरकार को इस सिलसिले में (कश्मीरी पंडितों के पलायन की जांच) एक निर्णय लेना चाहिए." जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, "केंद्र को एक सत्य और सुलह समिति का गठन करना चाहिए, जो न सिर्फ कश्मीरी पंडितों के पलायन की, बल्कि गुजरात और दिल्ली दंगों की भी जांच करे."
उन्होंने कहा, "मैंने 'द कश्मीर फाइल्स' नहीं देखी है, मैंने सुना है कि फिल्म में काफी हिंसा और खूनखराबा दिखाया गया है और इसमें दर्दनाक दृश्य हैं. कश्मीरी पंडितों के साथ जो कुछ हुआ वह खौफनाक है. हम उनका दर्द महसूस करते हैं, लेकिन आप (कश्मीरी पंडितों के पलायन के लिए) कश्मीरी मुस्लिमों से नफरत नहीं कर सकते."
जम्मू कश्मीर के लोग पाकिस्तान और भारत की बंदूकों के बीच फंस गये
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने चित्तीसिंहपुरा में सिखों का, बजराला (डोडा) और कोटधारा में हिंदुओं का, और सुरनकोट में मुस्लिमों के नरसंहार को याद करते हुए कहा, "जम्मू कश्मीर में हर समुदाय ने अत्यधिक उत्पीड़न का सामना किया है. जम्मू कश्मीर के लोग पाकिस्तान और भारत की बंदूकों के बीच फंस गये हैं. कश्मीरी पंडित भी इसके पीड़ित हैं."
बीजेपी और प्रधानमंत्री लोगों को उकसाने के लिए बांट रहे हैं फ्री में टिकट
महबूबा ने कहा कि, "इस फिल्म के बनाने वालों को पैसा कमाना था." उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर लोगों को धर्म के आधार पर उकसाने के लिए इस फिल्म का प्रचार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, "बीजेपी और प्रधानमंत्री (इस फिल्म का) मुफ्त टिकट बांट कर और इसे टैक्स फ्री कर इसका प्रचार कर रहे हैं. वे लोगों को उकसा रहे हैं, वे धार्मिक आधार पर लोगों को बांट रहे हैं."
यह भी पढ़ें:
महबूबा मुफ्ती बोलीं- बीजेपी क्या जाने कश्मीरी पंडित क्या होता है, The Kashmiri Files पर कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)