जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, जानें- किसे मिला कौन सा मंत्रालय?
Jammu Kashmir Cabinet Portfolio: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने शुक्रवार को मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. आइए जानते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग मिला?
Jammu kashmir Ministers Portfolio: जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला की सरकार के मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया है. आइए जानते हैं किस मंत्री को कौन सा विभाग दिया गया है. जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कैबिनेट बैठक से पहले अपने मंत्रियों में विभागों का बंटवारा कर दिया. उसके बाद वहां के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक आदेश भी जारी किया है.
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की. जबकि कांग्रेस के खाते में केवल 6 सीटें आईं. बीजेपी 90 से 29 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई. इसके अलावा, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, सीपीआईएस को 1, AAP को 1, जबकि 7 निर्दलीय प्रत्याशियों को जीत मिली है.
उमर अब्दुल्ला कैबिनेट के मंत्री और उनके विभाग
1. सुरेंद्र चौधरी- रोजगार और विकास, लोक निर्माण (आर एंड बी), उद्योग और वाणिज्य, खनन और रोजगार एवं कौशल विकास मंत्रालय. सुरेंद्र चौधरी नौशेरा से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक हैं. उन्होंने जम्मू—कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना को विधानसभा चुनाव में हराया. वह पिछले चुनाव में रविंद्र रैना से हार गए थे.
2. सकीना इटू- स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा, स्कूली शिक्षा, उच्च शिक्षा और समाज कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी. सकीना इटू जम्मू-कश्मीर की डीएच पोरा से विधायक चुनी गई है. वह चार बार मंत्री और 4 बार विधायक रहीं हैं.
3. जावेद अहमद राणा- जल शक्ति, वन, पर्यावरण और ट्राइबल अफेयर्स मंत्रालय. पूंछ जिले के मेंढर से नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक हैं. वह BJP उम्मीदवार मुर्तजा अहमद खान को हराकर विधानसभा पहूंचे हैं.
4. सतीश शर्मा- खाद्य, नागरिग आपूर्ति और उपभोक्ता मामले, परिवहन, विज्ञान और तकनीकी, सूचना प्रौद्योगिकी, युवा सेवा, खेल, एआरआई और ट्रेनिंग. सतीश शर्मा जम्मू के छम्ब सीट से निर्दलीय विधायक चुने गए हैं. चुनाव के बाद वह नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुए हैं.
5. जावेद डार- कृषि उत्पादन, ग्रामीण विकास और पंचायती राज, सहकारिता और चुनाव मंत्रालय. जावेद डार रफियाबाद सीट से विधायक चुने गए हैं. उन्होंने 9 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है.
कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता, जम्मू-कश्मीर की कमान संभालते ही एक्शन मोड में CM उमर अब्दुल्ला