Jammu-Kashmir Monthly Weather Report: जम्मू-कश्मीर में इस महीने होगी भारी बारिश और बर्फबारी, सामान्य से कम रहेगा पारा और पड़ेगी ज्यादा ठंड
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 से 7 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी. यही कारण है कि आज से ही प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाने लगे हैं. ठंड भी जारी रहेगी.
Jammu-Kashmir Monthly Weather Report: जम्मू-कश्मीर में जनवरी के महीने में भीषण ठंड के साथ-साथ जमकर बारिश और बर्फबारी हुई. आज फरवरी महीने की शुरुआत होते ही एक बार फिर से मौसम करवट ले रहा है. मौसम विभाग के अनुसार अभी कड़ाके की ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं आने वाले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहेगा. इस दौरान बारिश और बर्फबारी भी होगी, जिससे लोगों की मुश्किलें थोड़ी बढ़ सकती हैं.
श्रीनगर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 2 से 7 फरवरी तक जम्मू और कश्मीर के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी. यही कारण है कि आज से ही प्रदेश में कई जगहों पर बादल छाने लगे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने फरवरी महीने के लिए मौसम को लेकर अनुमान जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक फरवरी में जम्मू-कश्मीर में सामान्य से ज्यादा बारिश और बर्फबारी होगी. इसके साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी सामान्य से नीचे रहेगा. ठंड भी जारी रहेगी. हालांकि महीना बढ़ने के साथ ही धूप निकलनी शुरू हो जाएगी.
कश्मीर में छाए हुए हैं बादल
कश्मीर के श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 11 और न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान -1 और न्यूनतम तापमान -9 डिग्री तक रहने की संभावना है. वहीं पहलगाम में अधिकतम तापमान 6 और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन दोनों जगहों पर बादल छाए रहेंगे. कल से बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
जम्मू में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बादल छाए रहेंगे. कटरा में अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचंकाक बहुत खराब या खराब श्रेणी में है. श्रीनगर में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 201 और जम्मू में मध्यम श्रेणी में 124 दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें-