Lok Sabha Election 2024: 'केंद्र में नई सरकार बनी तो EVM को...', श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला का बड़ा बयान
Lok Sabha Chunav 2024: जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जब आप वोट करें तो यह सुनिश्चित कर लें कि वोट करते समय रोशनी हो. अगर आपको रोशनी न दिखे तो वहां के अधिकारियों से पूछें.
Lok Sabha Elections 2024: जम्मू-कश्मीर के नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने गुरुवार (9 मई) को कहा कि अगर बीजेपी लोकसभा चुनाव हार जाती है, तो नई सरकार चुनाव में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) का इस्तेमाल बंद कर देगी. अब्दुल्ला ने कहा कि ईवीएम का इस्तेमाल दुनिया में कहीं और नहीं किया जा रहा है, लेकिन यहां इसे हम पर थोपा गया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भगवान ने चाहा तो अगर दिल्ली में नई सरकार आई तो इन मशीनों को नदी में फेंक दिया जाएगा, क्योंकि यह मशीन चोरी की मशीन है. जब आप वोट करें तो यह सुनिश्चित कर लें कि वोट करते समय रोशनी हो. अगर आपको रोशनी न दिखे तो वहां के अधिकारियों से पूछें, जरे नहीं. यह देखने के लिए वीवीपीएटी भी जांचें कि क्या आपका वोट नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव चिह्न पर डाला गया है.
पीएम मोदी पर साधा निशाना
नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपनी पार्टी के उम्मीदवार आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान बीजेपी पर हमला बोलते हुए फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर देश में नफरत पैदा करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी उन मुद्दों को भूल गए हैं, जिन्होंने उन्हें 2014 में शीर्ष पद तक पहुंचाया था.
अब्दुल्ला ने कहा कि वह अब मूल्य वृद्धि, मुद्रास्फीति आदि के बारे में बात नहीं करते हैं. बता दें फारूख अब्दुल्ला श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से मौजूदा सांसद हैं, लेकिन इस बार अपने स्वास्थ्य के कारण वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत तीन चरणों की वोटिंग कराई जा चुकी है. अब 13 मई और 20 मई को चौथे और पांचवें चरण का मतदान होगा. वहीं नतीजे 4 जून को आएंगे.