Omar Abdullah Latest News: नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ले चुके हैं. उनके साथ 72 सांसद भी मंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इसमें 30 कैबिनेट मंत्री के अलावा 5 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 36 राज्य मंत्री शामिल है. अब पिछले विपक्ष लगातार एनडीए को घेर रहा है कि उन्होंने सहयोगी दलों को अहम मंत्रालय नहीं दिए. इसी कड़ी में नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में सहयोगी दलों को अहम मंत्रालय नहीं दिए.


उमर अब्दुल्ला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सहयोगी दलों की ओर से मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में अपनी उचित हिस्सेदारी के लिए दबाव डालने की चर्चा के बावजूद, यह स्पष्ट है कि सत्ता के गलियारों में उनका ज्यादा प्रभाव नहीं है." जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दावा किया कि लोकसभा अध्यक्ष का पद भी सहयोगी दलों के बजाय बीजेपी के पास ही रहेगा.


एनडीए की सहयोगी पार्टियों में किसे मिला कौन सा पद?
एनडीए के सहयोगी दलों में जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को कैबिनेट मंत्री और रामनाथ ठाकुर को राज्यमंत्री बनाया गया है. हम के जीतन राम मांझी और एलजेपी के चिराग पासवान को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. टीडीपी के राममोहन नायडू को कैबिनेट मंत्री और डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी को राज्यमंत्री बनाया गया है.


वहीं जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. शिवसेना शिंदे गुट के सांसद प्रतापराव जाधव को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश आरएलडी के नेता जयंत चौधरी को राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिया गया है. महाराष्ट्र से आरपीआईए के नेता रामदास आठवले को राज्यमंत्री और उत्तर प्रदेश के अपना दल (एस) की अनुप्रिया पटेल को राज्यमंत्री बनाया गया है.


यह भी पढ़ें: Reasi Terror Attack: रियासी आतंकी हमले में जिंदा बचे लोगों ने बताई आपबीती, ‘बस खाई में गिरने के बाद...’