Jammu Kashmir News: टेरर फंडिंग मामले में यासीन मलिक को कल उम्रकैद की सजा सुनाई गई. वहीं बुधवार को फैसला आने से पहले मैसूमा में यासीन मलिक के घर के बाहर प्रदर्शन करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस इलाके में आरोपियों ने जमकर प्रदर्शन किया था. 


दरअससल बुधवार को यासीन मलिक पर कोर्ट के फैसले से पहले श्रीनगर के कुछ हिस्से बंद रहे और शहर के मैसूमा इलाके में जेकेएलएफ अध्यक्ष मलिक के समर्थकों एवं सुरक्षा बलों के बीच झड़प भी हुई. उन्होंने बताया कि लाल चौक से कुछ ही दूरी पर स्थित मैसूमा में मलिक के आवास के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं समेत लोग जमा हो गए. उन्होंने अलगाववादी नेता के समर्थन में नारेबाजी की और इलाके में विरोध मार्च निकाला.


10 आरोपी गिरफ्तार
वहीं अब श्रीनगर पुलिस ने बताया कि मैसूमा में कल सजा सुनाए जाने से पहले यासीन मलिक के घर के बाहर देश विरोधी नारेबाजी की गई. साथ ही पथराव किया गया. इस आरोप में अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस ने कहा कि अन्य सभी इलाकों में माहौल शांतिपूर्ण रहा रहा.


पीएसए के तहत हुआ मामला दर्ज
पुलिस ने कहा, "इस घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. मामला दर्ज किया गया है. पथराव करने और राष्ट्र विरोधी नारेबाजी करने के लिए लोगों को भड़काने वाले मुख्य आरोपी पर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत मामला दर्ज किया गया जाएगा." गौरतलब है कि दिल्ली की अदालत ने बुधवार को अलगाववादी नेता यासीन मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी."


ये भी पढ़ें


Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकियों को किया ढेर


Yasin Malik Life Imprisonment: यासीन मलिक को उम्रकैद, भाई के लिए नम आंखों से दुआ करती नजर आईं बहन