Jammu& Kashmir News: जम्मू-कश्मीर(Jammu& Kashmir) के अनंतनाग(Anantnang) जिले में बिजली गिरने से कम से कम 250 भेड़ों की जान चली गई. आधिकारिक सूत्रों से इसकी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा है, "ये घटना सोमवार और मंगलवार की रात अनंतनाग जिले की कोकरनाग(Kokarnang) तहसील के होक्सर(Hoxer) इलाके में एक चरागाह में हुई. गर्मी के महीनों में घाटी के विभिन्न निचले इलाकों से भेड़ों को चरने के लिए उच्च भूमि वाले चारागाहों में ले जाया जाता है. यहां विशाल खुले क्षेत्र आमतौर पर बर्फबारी, ओलावृष्टि और बादल फटने जैसी प्रकृति की अनिश्चितताएं होती रहती हैं, जिससे पशुधन को भारी नुकसान होता है.


मौसम विभाग ने शुष्क मौसम का लगाया अनुमान


दूसरी ओर पिछले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहे, वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को मुख्य रूप से शुष्क मौसम का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान श्रीनगर में 11.6, पहलगाम में 6.1 और गुलमर्ग में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लद्दाख के कारगिल में न्यूनतम तापमान 7.6 और लेह में 5.1 रहा.


इन जगहों पर दर्ज किया गया तापमान


जम्मू में न्यूनतम तापमान 20.7, कटरा में 18.1, बटोटे में 11.7, बनिहाल में 10.8 और भद्रवाह में 9.9 दर्ज किया गया. श्रीनगर में अधिकतम तापमान 22.5 और न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. शुक्रवार को बारिश की संभावना है. पिछले 3 से 4 दिनों में अलग-अलग जगहों पर रुक-रुककर बारिश हुई है. इसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. गुलमर्ग में अधिकतम तापमान 12 और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी मौसम श्रीनगर जैसा ही रहने वाला है. कटरा में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम जम्मू की तरह ही रहने वाला है.


यह भी पढ़े-


J&K Sarkari Naurki: जम्मू-कश्मीर में प्रोफेसर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, यहां देखें आवेदन से जुड़ी सभी अहम जानकारियां


Jammu And Kashmir News: रामबन में हैरान करने वाला मामला, एक घंटे बाद कब्र से जिंदा निकाला नवजात