Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले (Budgam District) में शुक्रवार को फूड प्वाइजनिंग (food poisoning) के कारण 39 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें ज्यादातर बच्चे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों को पेट से संबंधित जटिलताएं विकसित हुईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
हल्दी पाउडर के साथ पकाया जाता है चावल
"स्पष्ट कारण 'ताहेर' नामक हल्दी पाउडर के साथ पकाया जाने वाला पारंपरिक चावल प्रतीत होता है, जिसे इन लोगों ने बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके के जैगीपोरा गांव में खाया था." बडगाम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. तजामुल खान ने संवाददाताओं से कहा, "इन मरीजों में से 15 बच्चों को श्रीनगर के जीबी पंथ अस्पताल, तीन को एसएमएचएस अस्पताल (श्रीनगर) और बाकी को चरार-ए-शरीफ शहर के उप-जिला अस्पताल में निगरानी में रखा गया है."
Jammu Kashmir News: ट्यूलिप गार्डन में सात दिवसीय फूड फेस्टिवल का आगाज, जानिए क्या है सबसे खास?
18 व्यक्तियों को किया गया है श्रीनगर रेफर
डॉ. तजामुल खान ने कहा कि किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त कर्मचारियों को प्रभावित गांव में भेजा गया है. उप जिला अस्पताल चिरार शरीफ में तैनात डॉ. खान ने बताया कि जागीपुरा चिरार शरीफ के करीब 39 लोग अचानक बीमार पड़ गए. उन्होंने कहा कि 18 व्यक्तियों को श्रीनगर रेफर किया गया है. इनमें से 15 बच्चों को सोनावर और 3 को प्रेसिडेंट हॉस्पिटल श्रीनगर भेजा गया है. ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर चिरार शरीफ डॉ. तसवर ने बताया कि 39 लोगों को जैपुरा चिरार शरीफ से अस्पताल लाया गया. उन्होंने बताया कि 15 बच्चों को श्रीनगर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में और 3 को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें-