नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Confrence) प्रमुख फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने गैर कश्मीरियों को वोट करने का अधिकार दिए जाने के चुनाव आयोग (Election Commission of India) के फैसले पर आज एक सर्वदलीय बैठक (All Party Meeting) बुलाई है. इस बैठक में बीजेपी (BJP)को आमंत्रित नहीं किया गया है. बैठक सुबह 11 बजे अब्दुल्ला के घर पर होगी. यह बैठक इसलिए बहुत महत्वपूर्ण है  कि चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ घाटी के राजनीतिक पार्टियां क्या रुख अपनाते हैं.


जम्मू कश्मीर पर चुनाव आयोग ने क्या कहा था


जम्मू-कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी हृदेश कुमार ने बुधवार को कहा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त कर दिया गया है. इसके बाद से अब पहली बार मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है. इससे केंद्र शासित प्रदेश में करीब 25 लाख नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज होने की उम्मीद है.


जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दल चुनाव आयोग के इस कदम का विरोध कर रहे हैं.  नेशनल कांफ्रेंस की आज होने वाली बैठक में चुनाव आयोग की ओर से बाहरी लोगों को इस केंद्र शासित प्रदेश में मतदाता के रूप में पंजीकृत करने की इजाजत पर भविष्य की रणनीति तय की जाएगी. नेमनल कांफ्रेंस के प्रवक्ता  इमरान नबी डार ने गुरुवार को कहा था कि फारुक अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश में मुख्यधारा के राजनीतिक दलों से बात की है. उन्होंने उन्हें बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. उनका कहना था कि अब्दुल्ला ने बीजेपी को छोड़कर सभी मुख्यधारा की पार्टियों से बात की है. 


बजरंग दल करेगा सर्वदलीय बैठक का विरोध


वहीं फारुख अब्दुल्ला की ओर से बुलाई गई इस बैठक का विरोध भी शुरू हो गया है. बजरंग दल ने जम्मू में नेशनल कांफ्रेंस के दफ्तर का घेराव करने की घोषणा की है. इस बैठक के विरोध में बजरंग दल सोमवार को जम्मू में प्रदर्शन करेगा. इस तरह का विरोध करने वालों में बजरंग दल के अलावा भी कई अन्य संगठन शामिल हैं.


यह भी पढ़ें


Congress के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से की मुलाकात


‘अस्थाई वोटर्स की मदद से BJP…’, जम्मू कश्मीर में बाहरियों के वोट डालने के अधिकार पर भड़के उमर और महबूबा मुफ्ती