Charge Sheet Against Pakistani Terrorist: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (National Investigation Agency) ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी (Pakistani Terrorist) के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया, जिसे पिछले साल सितंबर (September) में उरी सेक्टर (Uri Sector) में सीमापार से घुसपैठ की कोशिश करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. एनआईए के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.


उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के पंजाब सूबे के रहने वाले इमदादुल्ला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, गैर कानूनी गतिविधि (निषेध) अधिनियम, विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप पत्र दाखिल किया गया. उन्होंने बताया कि इमदादुल्ला के ‘अली बाबर’, ‘दुजाना’ और ‘313’ जैसे कई कूट नाम थे और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई थी, जबकि उसका साथी अतीक-उर-रहमान उर्फ ‘ कारी अनस और अबू अनस’ पिछले साल 27 सितंबर को कश्मीर के बारामूला जिले के उरी सेक्टर में सीमा पार से घुसपैठ करने के दौरान सेना के हाथों मारा गया था.


हथियारों और गोला बारूद का जखीरा हुआ था बरामद


एनआईए के प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआत में 27 सितंबर को उरी पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, बाद में 30 अक्टूबर 2021 को एनआईए ने मामले में दोबारा प्राथमिकी दर्ज की. केंद्रीय इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के अनुसार गिरफ्तार आतंकवादी और मारे गए उसके साथी के पास से हथियारों और गोला बारूद का जखीरा के साथ-साथ अपराध में संलिप्तता इंगित करने वाली सामग्री बरामद की गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले की आगे की जांच अभी चल रही है.


यह भी पढ़ें:


Jammu-Kashmir News: जम्मू -कश्मीर के राजौरी में लगातार दो विस्फोट, कोई हताहत नहीं, लोगों में दहशत


Uttarakhand News: सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने पास रख सकते हैं ये अहम विभाग, प्रेमचंद्र अग्रवाल को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी