Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस शामिल नहीं होगी. पार्टी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार को बाहर से समर्थन देने का फैसला लिया है. बुधवार (16 अक्टूबर) को उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, लेकिन इससे ठीक पहले कांग्रेस ने ये बड़ा फैसला लिया है. इसका मतलब ये है कि उमर अब्दुल्ला के साथ आज कांग्रेस का कोई भी विधायक शपथ नहीं लेगा.
जम्मू कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस शामिल होने की बजाय बाहर से समर्थन करेगी. यानी उमर अब्दुल्ला सरकार में कांग्रेस से कोई मंत्री नहीं होगा. सूत्रों के मुताबिक इसके दो कारण बताए जा रहे हैं. पहला ये कि उमर सरकार में कांग्रेस दो मंत्री पद चाहती थी, लेकिन केवल एक दिया जा रहा था. दबाव बनाने के लिए कांग्रेस ने बाहर से समर्थन का फैसला किया है.
वहीं इसकी दूसरी वजह ये हो सकती है कि कांग्रेस नेतृत्व नहीं चाहता कि जम्मू कश्मीर में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए केवल छह सीटें जीतने के बाद प्रदेश इकाई के बड़े नेताओं को मंत्री पद का तोहफ़ा मिले. एक किस्म से ये कांग्रेस का राजनीतिक प्रायश्चित है. हालांकि राजनीतिक एकजुटता का संदेश देने के लिए राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष खरगे और प्रियंका गांधी बुधवार (16 अक्टूबर) उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
बता दें कि बुधवार (16 अक्टूबर) को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा सुबह 11.30 बजे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मंत्रियों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े नेता शामिल होंगे. वहीं इससे पहले मंगलवार (15 अक्टूबर) को कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर को जम्मू-कश्मीर में अपने विधायक दल का नेता नियुक्त किया है.
ये भी पढ़ें
जम्मू कश्मीर: शपथ ग्रहण से पहले गुलाम अहमद मीर बने विधायक दल के नेता, कांग्रेस आलाकमान ने लगाई मुहर