Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले (Shopian District) में शनिवार को आतंकवादियों (terrorists) ने छुट्टी पर गए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक जवान की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी है.


घर पर ही थे मुख्तार
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "शाम करीब सात बजकर 35 मिनट पर आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के चेक छोटीपोरा इलाके में सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं. मुख्तार उस समय अपने घर पर ही थे. गंभीर रूप से घायल मुख्तार अहमद को शोपियां के जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सीआरपीएफ का जवान छुट्टी पर था और अपने घर आया हुआ था. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.


The Kashmir Files: जम्मू-कश्मीर कोर्ट ने 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के इस सीन पर लगाई रोक, जानें- किसने की थी शिकायत और क्या है पूरा मामला


उप राज्यपाल ने कि हत्या की निंदा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हत्या की कड़ी निंदा की है. उपराज्यपाल सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, "मैं सीआरपीएफ के बहादुर जवान मुख्तार अहमद दोही पर कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. हम ऐसा करने वालों को माफ नहीं करेंगे और हम नहीं भूलेंगे. इस घृणित और अमानवीय कृत्य के अपराधियों को निश्चित रूप से दंडित किया जाएगा."


हालात है बेहद चिंताजनक
नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हाल के दिनों में इस तरह के हमलों में चिंताजनक रूप से बेहद तेजी आई है.अब्दुल्ला ने एक ट्वीट में कहा, "पिछले 7-10 दिनों में ऑफ-ड्यूटी सुरक्षा कर्मियों, मुख्यधारा के राजनीतिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में तेजी आई है, जो बेहद चिंताजनक है. मृतक सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद के परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उन्हें जन्नत में जगह मिले." इसके अलावा पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी सीआरपीएफ जवान की हत्या की निंदा की है.


यह भी पढ़ें-


Amarnath Yatra 2022: जानें- अमरनाथ यात्रा के लिए कब से शुरू होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए उठाए जाएंगे ये कदम