Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के शोपियां (Shopian News) जिले में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. यहां एक एनकाउंटर में दो आतंकी मार गिराए गए. दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे. कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार के अनुसार दक्षिण कश्मीर (South Kashmir News) में शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर शुक्रवार सुबह सुरक्षाबलों ने वहां घेराबंदी की और तलाशी अभियान शुरू किया.
कश्मीर के आईजीपी ने कहा कि आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग में स्थानीय निवासी की भी मौत हो गई. एक एके 56 राइफल, एक पिस्तौल और गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकियों द्वारा गोलीबारी करने के बाद तलाशी अभियान एनकाउंटर में बदल गया और जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाबी कार्रवाई की.
लश्कर के चार मददगार हुए थे गिरफ्तार
यह एनकाउंटर ऐसे वक्त में हुआ है जब एक दिन पहले ही लश्क के चार सहयोग पुलिस की गिरफ्त में आए थे. बारामूला और शोपियां से सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादियों के चार सहायकों को गिरफ्तार किया है. प्रवक्ता ने बताया था कि पुलिस ने सुरक्षाबलों के साथ मिलकर बारामूला से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर से जुड़े आतंकवादियों को दो सहायकों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया था कि उनके कब्जे से गोला-बारूद सहित अन्य सामग्री बरामद की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस को विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता जानकारी मिली थी कि खाचदारी जेहनपोरा के अज्ञात आतंकवादी समूह बारामूला के मुख्य क्षेत्र में पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के खिलाफ शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने के लिए अवैध हथियारों और गोला-बारूद का इस्तेमाल कर रहे हैं.
प्रवक्ता ने बताया था कि गिरफ्त में लिए गए चार सहायकों की निशानदेही पर आपत्तिजनक सामग्री, हथियार, विस्फोटक, एके-47 राइफल, एके-47 की मैगजीन एके-47 की 24 गोलियां बरामद हुई हैं. उन्होंने कहा कि मामले में आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: