जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत, राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने जताया शोक
Kishtwar News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में रविवार को एक वाहन नदी में गिरने से चार लोगों की मृत्यु हो गई और दो लापता हैं. बचाव अभियान जारी है. केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुख व्यक्त किया.
Kishtwar Road Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार (5 जनवरी) को एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पद्दार इलाके में हुई दुर्घटना के बाद चालक समेत दो लोग लापता हैं.
उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है. उधमपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में सवार चार यात्री मृत पाए गए हैं. चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’’
Got in touch with DC #Kishtwar, Sh Rajesh Kumar Shavan immediately after receiving the report of a road accident at Sanyas in Paddar area. 5 persons were travelling in the vehicle. Rescue teams have been put into action. I am regularly receiving the updates.
— Dr Jitendra Singh (@DrJitendraSingh) January 5, 2025
केंद्रीय मंत्री ने उपायुक्त से किया संपर्क
मंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल काम कर रहा है। मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.’’
इस बीच, शनिवार को बांदीपोरा जिले में उस समय त्रासदी मच गई जब सेना का एक वाहन सड़क से उतर गया और एसके पाईन क्षेत्र में वुलर व्यूप्वाइंट के पास एक गहरी खाई में गिर गया. बांदीपोरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मसर्रत इकबाल वानी ने कहा, "हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं. तीन लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: कश्मीर: सोनमर्ग में पहाड़ बर्फ से ढके, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित, देखें तस्वीरें