Kishtwar Road Accident: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार (5 जनवरी) को एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पद्दार इलाके में हुई दुर्घटना के बाद चालक समेत दो लोग लापता हैं.


उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है. उधमपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में सवार चार यात्री मृत पाए गए हैं. चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.’’





केंद्रीय मंत्री ने उपायुक्त से किया संपर्क 
मंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क किया. उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल काम कर रहा है। मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं.’’


इस बीच, शनिवार को बांदीपोरा जिले में उस समय त्रासदी मच गई जब सेना का एक वाहन सड़क से उतर गया और एसके पाईन क्षेत्र में वुलर व्यूप्वाइंट के पास एक गहरी खाई में गिर गया.  बांदीपोरा जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मसर्रत इकबाल वानी ने कहा, "हादसे में दो सैनिकों की मौत हो गई है और तीन अन्य घायल हो गए हैं. तीन लोगों को चिकित्सा उपचार के लिए श्रीनगर रेफर किया गया है.


ये भी पढ़ें: कश्मीर: सोनमर्ग में पहाड़ बर्फ से ढके, पर्यटकों को कर रहे आकर्षित, देखें तस्वीरें