Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज करीब दो घंटे बाधित रहा. अधिकारियों ने बताया कि फोर लेन की परियोजना पर चल रहे काम के दौरान करीब साढ़े बारह बजे समरोली के पास भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बाधित हो गया. हालांकि तत्काल ही इस सड़क को साफ कर लिया गया.


दो घंटे में काम हुआ पूरा
यह राजमार्ग कश्मीर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाला एकमात्र ऐसा सड़क मार्ग है, जो हर मौसम में खुला रहता है. इसलिए इस सड़क मार्ग को जल्द- जल्द खोलना प्रशासन की प्राथमिकता थी. इसलिए इसे तत्काल क्लियर किया गया.


 






अधिकारियों ने बताया कि संबंधित एजेंसियों ने अपने कर्मियों और यंत्रों को तत्काल काम में लगाकर सड़क साफ करने का अभियान दो घंटे में पूरा कर लिया, जिससे गर्मी में राजमार्ग के दोनों ओर फंसे यात्रियों को राहत मिली.


ये भी पढ़ें


Darakshan Andrabi: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरक्षां अंद्राबी का बयान- कश्मीरी पंडित कश्मीर का अंग, घर न छोड़ें


Operation All Out: कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 4 आतंकियों को मार गिराया


Darakshan Andrabi: जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की चेयरपर्सन दरक्षां अंद्राबी का बयान- कश्मीरी पंडित कश्मीर का अंग, घर न छोड़ें