Jammu Kashmir News: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) पर बड़ा हमला बोला है. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की मुखिया मुफ्ती ने कहा '70 साल पहले भारत के लोगों को देश को अंग्रेजों से आजाद कराने का मौका मिला. हमारे पास मौका BJP से जान छुड़ाने का है.' मुफ्ती ने यह बात अपने जम्मू दौरे के वक्त एक संबोधन के दौरान कही.
मुफ्ती ने कहा 'हिन्दुस्तान के लोगों को अंग्रेजों से इस मुल्क को आजाद कराने का मौका मिला. आज हमारे पास बीजेपी से जान छुड़ाने का मौका है. ये उस आजादी से भी बड़ी आजादी होगी. क्योंकि ये इस देश को बांटना चाहते हैं. हिन्दु, मुस्लिम को बांटना चाहते हैं, सिख ईसाई को बांटना चाहते हैं.'
मुफ्ती ने कहा कि जब ये बाबर और औरंगजेब की बात करते हैं तो इन्हें उत्तर प्रदेश में लोगों को देने और बोलने के लिए कुछ नहीं होता है. अगर होता तो गरीबी नहीं होती, अस्पताल होते, लोगों के पास रोज़गार होता तो कोविड में लोग अपनों की लाशें गंगा में नहीं बहा रहे होते.
जिला प्रशासन के गलत फैसलों का करें विरोध
जम्मू दौरे पर आई महबूबा ने कहा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रशासन के जनविरोधी फैसलों का विरोध करना चाहिए. मुफ्ती ने दावा किया है कि जिला प्रशासन, बीजेपी नेताओं के अवैध निर्माण को छू तक नहीं रहा है लेकिन गरीबों का मकान तोड़ा जा रहा है. मुफ्ती ने कहा कि कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए संगठन का काम करें.
बीते दिनों मुफ्ती ने दावा किया था कि जम्मू और कश्मीर प्रशासन की नजर राज्य के लोगों की जमीन और संपत्तियों पर है. उन्होंने आरोप लगाया था शांति बनाए रखने के नाम पर लोगों को उनके एक और मौलिक अधिकार से वंचित किए जाने की कोशिश हो रही है.
Uttarakhand Election 2022: हरक सिंह रावत को लेकर हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- वो पार्टी में शामिल...