Jammu Kashmir News Today: लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की राहें आसान नजर नहीं आ रहीं. जम्मू कश्मीर में महबूबा मुफ्ती के अकेले चुनाव लड़ने के एलान होने के बाद अब नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के भी तीखे तेवर देखने को मिले हैं. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उमर अब्दुल्ला कांग्रेस पर बरसते हुए नजर आए.


उमर अब्दुल्ला ने कहा, "हम अगर अड़े होते तो छह की छह सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित करते जैसे ममता बनर्जी ने किया है. वो आपको नहीं दिखता है. आपको फ्लेक्सिबिलिटी तब नजर आएगी जब हम अपनी जीती हुई सीटें छोड़ दें. 50 फीसदी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े नहीं कर रहे हैं. क्या हमको फ्लेक्सिबिलिटी नहीं दिखती है."


 




नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष अब्दुल्ला ने कहा कि कोई ऐसा राज्य बताइए जहां इंडिया अलायंस की किसी पार्टी ने 50 फीसदी सीटों पर ऐसा समझौता किया हो. किस राज्य में कांग्रेस का सहयोगी दल ने अपनी जीती हुई सीट अलायंस के लिए छोड़ी हो. बंगाल में तो ममत बनर्जी ने कांग्रेस की जीती हुई सीटें पर कांग्रेस के लिए नहीं छोड़ी है.


उमर ने कहा हम तीन सीटों पर कांग्रेस से समझौता करने को तैयार हैं. कांग्रेस कौन होती है देने वाली है. तीन सीटें कांग्रेस शौक से दे दें. लेकिन मुझे बताएं कि क्या दूसरे किसी राज्य में किसी भी पार्टी ने अपनी 50 फीसदी सीटों पर कॉम्प्रोमाइज किया हो.


ये भी पढ़ें


Lok Sabha Polls में मोदी लहर का जम्मू-कश्मीर में दिखेगा असर? जानिए क्या बोले गुलाम नबी आजाद