Narwal triple Blast Investigation: जम्मू के नरवाल इलाके में शनिवार को वाहनों में हुए विस्फोटों की जांच के लिए रविवार को एनआईए की एक टीम वहां पहुंची. राष्ट्रीय जांच दल (NIA) की इस टीम ने रविवार को विस्फोट स्थल से नमूने एकत्र करने के लिए लगभग एक घंटे से अधिक समय वहीं पर बने रहे. गौरतलब है कि यहां हुए तीन विस्फोटों में एक पुलिस कांस्टेबल सहित दस लोग घायल हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को हुए धमाकों की जांच एनआईए को सौंपे जाने की संभावना है. इसके साथ ही यह पता लगाने की कोशिश होगी कि इसमें पाकिस्तानी हैंडलर की क्या भूमिका थी.


पाकिस्तानी हैंडलर की भूमिका की होगी जांच
अभी तक मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही थी, लेकिन संभावना है कि इसे एनआईए को ट्रांसफर कर दिया जाएगा.अभी तक के जांच में ये बात सामने आई है कि इस वारदात को सीमा पार के आतंकवादियों ने अंजाम दिया है. लिहाजा, अब इस वारदात के पीछे पाकिस्तान स्थित आकाओं की भूमिका की जांच की जा रही थी.


घटना में 10 लोग हुए थे घायल
अतिरिक्त डीजीपी (जम्मू जोन) मुकेश सिंह ने शनिवार को कहा था कि जम्मू शहर के नरवाल इलाके में दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों में छह लोग घायल हो गए. हालांकि, बाद में एक और धमाके की सूचना मिली. बताया जाता है कि कांस्टेबल सुरिंदर सिंह सिधरा चौक पर अपनी ड्यूटी कर रहे थे, तभी बालू से लदा एक डंपर दिखाई दिया. पुलिस ने चेकिंग के लिए उसे रोका, लेकिन अचानक उसमें विस्फोट हो गया और सभी घायल हो गए. अब इस मामले में असली आरोपियों तक पहुंचने के लिए एनआईए की टीम वहां पहुंच गई है और सबूत जुटाने में जुट गई है. 


ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, 2017 से था एक्टिव