Mehbooba Mufti News: जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्राधिकारों ने रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और सात पूर्व विधायकों को 24 घंटे के भीतर सरकारी आवास खाली करने के लिए कहा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुफ्ती को पिछले महीने यहां शहर के उच्च सुरक्षा वाले गुपकर इलाके में उनके ‘फेयरव्यू’ आवास को भी खाली करने का नोटिस दिया गया था.


अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के उपायुक्त के आदेश पर एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट (प्रथम श्रेणी) द्वारा रविवार को दक्षिण कश्मीर जिले के खानबल में आवासीय कॉलोनी में स्थित सरकारी आवास के लिए मुफ्ती तथा अन्य को आदेश जारी किया गया. उन्होंने बताया कि मुफ्ती के अलावा पूर्व विधायक मोहम्मद अल्ताफ वानी, अब्दुल रहीम राठेर, अब्दुल मजीद भट, अल्ताफ शाह और अब्दुल कबीर पठान, पूर्व पार्षद बशीर शाह और चौधरी निजामुद्दीन को नोटिस जारी किए गए.


अधिकारियों ने बताया कि इन नोटिस में सरकारी क्वार्टर में रहने वाले नेताओं को 24 घंटे के भीतर परिसर खाली नहीं करने पर कानून के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.


यह बीजेपी का भारत नहीं - महबूबा
उधर, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को युवाओं से जम्मू कश्मीर में आगामी निकाय और विधानसभा चुनावों में हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा कि यह अपने अधिकारों के वास्ते संघर्ष करने का उनका हथियार है और उन्हें बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं छोड़नी चाहिए,


मुफ्ती ने पार्टी के एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यह बीजेपी का भारत नहीं है, लिख लीजिए, हम इसे बीजेपी का भारत नहीं बनने देंगे,’’ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र को ‘‘पाकिस्तान के छापामारों की भांति बर्ताव नहीं करने की चेतावनी दी, जो 1947 में घाटी में आये थे’’ लेकिन कश्मीरियों ने उन्हें भागने के लिए मजबूर कर दिया था.


मुफ्ती ने कहा, ‘‘ भारत बीजेपी नहीं है, जिस भारत में हम शामिल हुए थे, वह जवाहरलाल नेहरू का भारत, (एम के) गांधी जी का भारत, मौलाना अबुल कलाम आजाद का भारत है, यह राहुल गांधी का भारत है जो हिंदू-मुस्लिम एकता के लिए देश का दौरा कर रहे हैं, यह तुषार गांधी का भारत है,’’


Jammu-Kashmir Weather: श्रीनगर में सर्दी का सितम, न्यूनतम तापमान शून्य से 2.1 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज