Jammu-Kashmir News: दक्षिण कश्मीर (South Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में गुरुवार को सुरक्षाबलों (security forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मुठभेड़ (Encounter) हुआ. जहां नैना बटपोरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया.


पुलिस ने बताया जारी है ऑपरेशन
पुलिस ने कहा, "एक आतंकवादी मारा गया। ऑपरेशन जारी है. पुलिस और सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी के आधार पर तलाशी अभियान शुरू करने के बाद आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई। जैसे ही सुरक्षा बल उस स्थान पर पहुंचे जहां आतंकवादी छिपे हुए थे, वे गोलीबारी की चपेट में आ गए जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में आज छाए रहेंगे बादल, क्या होगी बारिश और बर्फबारी, जानें- मौसम विभाग का अनुमान


गुरुवार को चार आतंकियों को किया गया था गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला और पुलवामा जिलों में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए सोपोर के रफियाबाद के नडीहाल इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी के सहयोगी को गिरफ्तार किया गया.


रविवार को हुआ था ग्रेनेड हमला
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के मध्य में व्यस्त अमीरा कदल पुल पर रविवार को हुए ग्रेनेड हमले के सिलसिले में मंगलवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया. हमले में दो आम नागरिकों की मौत हो गई थी और 36 अन्य घायल हुए थे.


यह भी पढ़ें-


Srinagar News: श्रीनगर में हुए ग्रेनेड हमले में शामिल दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हमले में दो नागरिकों की हुई थी मौत