Jammu Kashmir News: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की चीफ महबूबा मुफ्ती ने एलान किया है जब तक जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं हो जाता है, तब तक वे चुनाव नहीं लड़ेंगी. हालांकि कि उन्होंने साफ किया कि उनकी पार्टी पीडीपी चुनाव जरूर लड़ेगी. 


'370 नहीं हटता तब तक चुनाव नहीं लड़ूंगी'
पत्रकारों से बातचीत के दौरान महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब तक आर्टिकल 370 और 35A बहाल नहीं हो जाता है वे खुद चुनाव नहीं लड़ेंगी. जम्मू कश्मीर की पार्टियों से बाचचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि बातचीत का प्रयास केंद्र सरकार को ही करना है. सबकुछ उनके ही हाथ में है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हमारी पार्टी DDC का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि DDC चुनावों में प्रचार नहीं करने दिया गया वहीं राजनीतिक प्रक्रिया भी अटकी हुई है.


'गोडसे के भारत में बदलता जा रहा गांधी का भारत'
महबूबा मुफ्ती ने कहा, "ऐसा महसूस होता है कि 'गांधी का इंडिया', 'गोडसे के इंडिया' में बदलता जा रहा है. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि वाजपेयी से बड़ा स्टेट्समैन मैंने नहीं देखा. उन्होंने न केवल पड़ोसी मुल्क से बात की, बल्कि वो पाकिस्तान भी गए." मुफ्ती ने मौजूदा शासनकाल की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल से भी की.


ये भी पढ़ें


Assembly Election 2022: जानिए- साल 2022 में यूपी, यूके, पंजाब सहित सात राज्यों में विधानसभा चुनाव हैं, कुल सीटें कितनी हैं और किस पार्टी की कहां सरकार है


UP Election 2022: जानिए- उत्तर प्रदेश में चुनावी जीत दिलाने के लिए बीजेपी की पूरी टीम में कौन कौन नेता हैं, चुनाव प्रबंधन की जिम्मेदारी किसके पास है?