3 Arrested in Grenade Attack on CRPF Camp: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में CRPF शिविर पर हथगोला (Grenade) फेंकने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस (Police) ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि पुलिस ने विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर इस मामले में शोपियां के रहने वाले एक संदिग्ध फाजिल-बिन-राशिद को पकड़ा.


उन्होंने कहा कि पूछताछ में राशिद ने खुलासा किया कि वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े कुलगाम के बासित अहमद के लिए काम कर रहा था. राशिद ने पूछताछ में यह भी दावा किया कि उसने 19 मार्च को सीआरपीएफ के बाबापोरा शिविर पर ग्रेनेड फेंका था. प्रवक्ता ने कहा कि पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस मामले में श्रीनगर निवासी एक अन्य आरोपी कैसर जहूर खान भी शामिल था उन्होंने कहा कि तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है.


CRPF के 83वें स्थापना दिवस के दिन हुआ था हमला
जम्मू-कश्मीर के शोपियां और पुलवामा जिलों में शनिवार को आतंकवादियों ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के शिविरों पर ग्रेनेड फेंके जिससे तीन कर्मी घायल हो गये. पुलिस ने यह जानकारी दी. ये हमले उस दिन हुए हैं जब इस अर्धसैनिक बल ने जम्मू में अपना 83 वां स्थापना दिवस मनाया. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने CRPF के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया जो पहली बार राष्ट्रीय राजधानी से बाहर मनाया गया. इस हमले में CRPF का एक जवान घायल हो गया. अधिकारी के अनुसार एक अन्य घटना में आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में त्राल इलाके के नोडाल में CRPF की 180वीं बटालियन पर एक ग्रेनेड फेंका. इस हमले में सीआपीएफ के दो ट्रूपर घायल हो गए.


यह भी पढ़ें:


Jammu Kashmir News: कांग्रेस के सीनियर नेता कर्ण सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा


Kashmiri Pandits के सवाल पर Farooq Abdullah का बड़ा बयान, कहा- सच जानना है तो...