Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक पूर्व विधायक चौधरी मोहम्मद अकरम (Choudhary Muhammad Akram) के आवास के बाहर से गुरुवार की शाम एक ग्रेनेड मिला है. पूर्व विधायक के बेटे ने पुलिस को यह जानकारी दी. ग्रेनेड मिलने के बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में है.


पिछले शुक्रवार की रात हुआ था विस्फोट
जानकारी हो कि पिछले शुक्रवार की रात जिले की सुरनकोट तहसील के लसाना गांव में स्थित पूर्व विधायक के मकान में विस्फोट भी हुआ था. इस दौरान उनका परिवार छर्रों से बाल-बाल बच गया था. हालांकि, घर के कई कमरों की छत छर्रों से भर गयी थीं. तभी से पूर्व विधायक का पूरा परिवार दहशत के माहौल में जी रहा है.


चहारदीवारी के पास पड़ा था ग्रेनेड
सुरनकोट से पूर्व विधायक और गुर्जर समुदाय के प्रतिष्ठित नेता चौधरी मोहम्मद अकरम के पुत्र शौकत ने संवाददाताओं को बताया कि मैं किसी की शोक सभा में गया था. इसके बाद घर से फोन आया कि मकान के पास से एक ग्रेनेड मिला है. उन्होंने बताया कि ग्रेनेड हमारे मकान की चहारदीवारी के पास था पड़ा हुआ था.


ग्रेनेड मिलने के बाद पुलिस को दी सूचना
पूर्व विधायक के पुत्र शौकत ने कि घर के पास ग्रेनेड मिलने की सूचना पुलिस को दी गयी. इसके बाद से पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. पुलिस और सेना के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है. 


क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर उठाये गंभीर सवाल 
इस दौरान शौकत ने क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाये हैं. उन्होंने कहा कि हमारे साथ ऐसा क्यों हो रहा है? यह ऐसी दूसरी घटना है. हालांकि उन्होंने सुरक्षा बलों पर अपना भरोसा भी जताया. शौकत ने कहा कि उनके मकान में सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. उनके आवास के पास तेजी रोशनी वाले बल्ब आदि भी लगा दिए गए हैं.


यह भी पढ़ें: Jamia University: कल जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की क्लासेज रहेंगी सस्पेंड, जानें- क्या है वजह?