Jammu-Kashmir News: अनंतनाग में आदिवासी युवाओं को मुफ्त में दी गई भेड़, पालन को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए हैं कई कदम
Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के रियासी, डोडा, कठुआ, सांबा, राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, श्रीनगर और शोपियां सहित अलग-अलग जिलों में लगभग 750 मिनी भेड़ फार्म स्थापित किए गए हैं.
Jammu-Kashmir Sheep Husbandry Department: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में भेड़ पालन विभाग ने आदिवासी युवाओं को मुफ्त में भेड़ें बांटी हैं. भेड़ पाने वाले एक शख्स ने बताया कि उसे भेड़ पालन विभाग की तरफ से 11 भेड़ें दी गई हैं. इसके लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ा और सभी भेड़ें मुफ्त में मिली हैं. गौरतलब है कि जनजातीय मामलों के विभाग ने आदिवासी गांवों में डेयरी फार्म औ भेड़ फार्म के लिए 40 करोड़ रुपये निर्धारित किए हैं. वहीं छोट भेड़ फार्म के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि तक की गई है.
एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के रियासी, डोडा, कठुआ, सांबा, राजौरी, पुंछ, कुपवाड़ा, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, गांदरबल, श्रीनगर और शोपियां सहित अलग-अलग जिलों में लगभग 750 मिनी भेड़ फार्म स्थापित किए गए हैं, जिससे 3 हजार से ज्यादा लोगों को लाभ मिला है. इससे पहले जम्मू-कश्मीर में भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने न्यूजीलैंड के साथ एमओयू किया था. एमओयू के तहत न्यूजीलैंड कृषि के क्षेत्र में उत्पादन को दोगुना करने में मदद करेगा.
इसका उद्देश्य किसानों के पारिश्रमिक, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, विपणन और जम्मू-कश्मीर के भेड़ उत्पादों के मूल्यवर्धन में सुधार करना था. दूसरी तरफ सोमवार को केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में जम्मू कश्मीर के लिए बजट पेश किया, जिसमें पशु, भेड़ पालन और मत्स्य पालन क्षेत्रों के लिए 391.90 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. यह पिछले बजट से 38.86 करोड़ अधिक हैं.
ये भी पढ़ें-
Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू-कश्मीर में फिर बदलने वाला है मौसम, दो दिनों तक होगी बारिश
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)