Jammu Kashmir News: जम्मू रेलवे स्टेशन (Jammu Railway Station) परिसर में सोमवार को एक कार तेज रफ्तार के साथ दाखिल हुई जिसकी चपेट में आने से सात साल की एक बच्ची की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि कार रुकने से पहले ऑटो रिक्शा से भी टकराई. अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल दिल्ली की रहने वाली अनामिका नाम की बच्ची की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
ये लोग हुए घायल
उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान उर्मिला देवी (65), भूपिंदर सिंह(40), आईटी निरीक्षक रविंद्र यादव (33), आदित्य कुमार (12), ललिता देवी (64) और देवन साहू (29) के तौर पर की गई है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में तीन दिल्ली के हैं जबकि बाकी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और जम्मू के निवासी हैं.
'पुलिस नहीं कर रही मदद'
चश्मदीदों के मुताबिक वाहन गलत रास्ते से आया और प्रवेश द्वारा पर दो लोगों को टक्कर मारने के बाद आगे अन्य लोगों को टक्कर मारता ऑटो रिक्शा से टकराने के बाद रुका. पुलिस अधीक्षक आरिफ ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई और आगे की जांच चल रही है. इस बीच, घटना में घायल एक व्यक्ति की पत्नी ने आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है.
उसने कहा,‘‘ हमारे परिजन अस्पताल में हैं. हमारे पास पैसे नहीं हैं. प्रशासन और पुलिस हमारी बिल्कुल मदद नहीं कर रही है.’’ इस घटना के बाद स्टेशन परिसर में कुछ देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा.