Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को ट्रैफिक के लिए किया गया बंद, जानें वजह
Jammu-Srinagar National Highway Closed: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को पत्थर गिरने और बर्फबारी की वजह से बंद कर दिया गया है. यह कश्मीर को देश के दूसरे हिस्सों से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है.
![Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को ट्रैफिक के लिए किया गया बंद, जानें वजह Jammu Kashmir News Srinagar National Highway closed due to stone pelting and snowfall Jammu Kashmir: जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे को ट्रैफिक के लिए किया गया बंद, जानें वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/8d6af55a19a9715f51256d907b71d2201674204394633489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jammu-Kasmir News: जम्मू-कश्मीर में रामबन और बनिहाल के बीच पत्थर गिरने और बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे (Jammu-Srinagar National Highway) को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया गया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि रामबन और बनिहाल के बीच पत्थर गिरने और बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर एनएचडब्ल्यू (NHW) पर दोनों तरफ से ट्रैफिक (Traffic) रुक गया है. वहीं यह हाईवे कश्मीर घाटी की जीवन रेखा है और कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने वाली मुख्य सड़क है.
इस हाईवे से आवश्यक वस्तुओं और अन्य वाहनों से लदे कश्मीर जाने वाले ट्रक यहां गुजरते हैं. कश्मीर से फलों को ले जाने वाले ट्रक इस सड़क के माध्यम से देश के बाकी हिस्सों में जाते हैं. जम्मू-कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हुई है. वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश क् साथ बर्फबारी जारी रहने की संभावना है. मौसम विज्ञान (एमईटी) विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है.
इन इलाकों में माइनस में रहा तापमान
मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 0.1 डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में माइनस 2.9 डिग्री सेल्सियस और गुलमर्ग में माइनस 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं लद्दाख क्षेत्र में कारगिल माइनस 13.8 डिग्री सेल्सियस और लेह माइनस 14.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है. इसके साथ ही जम्मू में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस, कटरा में 7.2 डिग्री सेल्सियस, बटोटे में माइनस 1.2 डिग्री सेल्सियस, बनिहाल में 0.2 डिग्री सेल्सियस और भद्रवाह में 1.6 डिग्री सेल्यिस रहा.
22 से 24 जनवरी तक बारिश की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार 22 जनवरी की रात से 24 जनवरी को दोपहर तक बहुत तेज बारिश होने की संभावना है और कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्के से मध्यम हिमपात (जम्मू में बारिश के साथ) और मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम हिमपात होने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)