Jammu-Kashmir News: पिछले कुछ महीनों से देश में स्कूल और कॉलेज में हिजाब पहनकर जाने को लेकर जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है. इस बीच अब तिलक लगाकर स्कूल जाने के मामले ने तुल पकड़ लिया है. मामला जम्मू-कश्मीर (Jammu-kashmir) के राजौरी (Rajouri) जिले का है, जहां उपजिला कोटरंका (Kotranka) के धरमन पंचायत के सरकारी माध्यमिक स्कूल खदुरियां में नियुक्त शिक्षक निसार अहमद पर स्कूल में तिलक लगाकर आई छात्राओं से मारपीट करने के साथ साथ आपत्तिजनक भाषा का भी प्रयोग करने का आरोप लगा है.


इस बीच मामला सामने आने के बाद जिला विकास आयुक्त ने आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया है. साथ ही कोटरंका के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त को इस मामले की जांच का आदेश जारी किया गया है. यह मामला उस समय सामने आया जब कुछ छात्राओं के अभिभावकों ने आवाज उठाई और गांव में ही इसकी वीडियो बनाई. वीडियो जिला विकास आयुक्त तक भी पहुंची और उसी समय उन्होंने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षक निसार अहमद निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया.


"ऐसे मामलों को नहीं किया जाएगा सहन"


छात्राओं के शरीर पर शिक्षक की पिटाई के निशान भी हैं. अभिभावकों का कहना है कि हमारी बच्चियां नवरात्र में स्कूल में तिलक लगाकर गई थीं. इसके बाद शिक्षक निसार अहमद ने बच्चियों को पीटा और काफी कुछ कहा, जिसे सहन नहीं किया जा सकता है. वहीं जिला विकास आयुक्त विकास कुंडल का कहना है कि इस तरह के मामलों को सहन नहीं किया जा सकता है. जैसे ही मामला हमारे संज्ञान में आया उसी समय शिक्षक निसार अहमद को निलंबित करके एडीसी कोटरंका को जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.


ये भी पढ़ें-


J&K News: शोपियां में कश्मीरी पंडित पर हमले से दहशत में परिवार, प्रशासन ने लगाई पुलिस सुरक्षा


Jammu Kashmir News: जम्मू में है एक ऐसा गांव, जहां सुन या बोल नहीं पाती है आधी आबादी, जानिए वजह