Jammu-Kashmir News: श्रीनगर शहर में रविवार को सुरक्षा बलों के एक दल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर में अमीरा कदल इलाके में सुरक्षा बलों की एक संयुक्त पार्टी पर ग्रेनेड फेंका. इस विस्फोट में एक पुलिसकर्मी और 20 नागरिकों सहित 21 लोग घायल हो गए.
एक शख्स की मौत, कई घायल
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां 64 वर्षीय एक नागरिक ने दम तोड़ दिया. श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि घायलों को स्थानांतरित कर दिया गया है. सभी 20 लोगों की हालत स्थिर है. आनन-फानन में पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाशी के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है.
चहल-पहल वाले बाजार में हुआ ब्लास्ट
इस घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि आतंकियों का मकसद सुरक्षाबलों की टुकड़ी को टार्गेट करना था, लेकिन ये विस्फोट चहल-पहल वाले मार्केट अमीरा कदल में हो गया. इस आतंकी हमले में बड़ी संख्या में नागरिक घायल हो गए. पुलिस के मुताबिक इस अटैक में एक पुलिसकर्मी समेत 20 से ज्यादा लोगों को छर्रे लगे हैं, जिनका इलाज अस्पताल में जारी है.
जम्मू कश्मीर के दो पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने इस हमले की निंदा की है. अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, “मैं कड़े शब्दों में इस कायराना हमले की निंदा करता हूं. मृतक को जन्नत नसीब हो और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”
ये भी पढ़ें