Jammu & Kashmir News: आतंकवादियों ने शुक्रवार को श्रीनगर(Srinagar) के नौगाम(Naugam) इलाके में दो प्रवासी मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाम में सात बज कर करीब पचास मिनट पर आतंकवादियों ने नौगाम के सुथसू कलां(Suthsu Kalan) इलाके में दो प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चलाईं. दोनों की पहचान पश्चिम बंगाल के नजमुल-इस्लाम और अनिकुल-इस्लाम के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि दोनों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरु


प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इलाके को घेर लिया गया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है. कल पूर्व दक्षिण कश्मीर के बारामुला में हुआ सुरक्षा बलों के साथ आतंकी मुठभेड़ में  लश्कर-ए-तैयबा के 12 लाख का इनामी आतंकी को मार गिराया गया.आए दिन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आतंकी मुठभेड़ होते रहते है.


कल होगी पीएम की रैली


पीएम नरेंद्र मोदी की रविवार को पाली गांव में रैली करने वाले हैं. इससे पहले दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में रेलवे सुरक्षा बल के जवान की हालिया में हत्या सहित आतंकवादी हमलों में तेजी के बारे में पूछे जाने पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा था कि इनके पीछे मूल रूप से लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन हैं जो सीमा पार अपने आकाओं के निर्देश पर ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं. बता दें उससे पहले भी आतंकियों ने दो मजदूरों को गोली मारकर हत्या कर दिया था.


यह भी पढ़े-


Jammu-Kashmir News: डीजीपी दिलबाग सिंह का दावा- जम्मू कश्मीर की सुरक्षा स्थिति पहले से बेहतर


Jammu Kashmir: घाटी में आतंक का 'शहबाज कनेक्शन', कुर्सी पर बैठते ही आतंकी घटनाओं की बौछार