Jammu and Kashmir Weather:  पूरे भारत में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है जबकि पहाड़ी इलाकों में इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है,  पहाड़ों पर बर्फबारी का पर्यटक जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले का पटनीटॉप बर्फ की चादर से पूरी तरह ढक गया है. पटनीटॉप में यह सीजन की पहली  बर्फबारी हुई है. श्रीनगर में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने बताया कि इस बर्फबारी की वजह से  शुक्रवार सुबह श्रीनगर  हवाईअड्डे पर उड़ानें प्रभावित रहीं. पहली बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजयमार्ग बंद हो गया. पहाड़ी इलाकों के अलावा कश्मीर के मैदानी इलाकों में भी हल्की बर्फबारी हुई जबकि ऊंचाई वाले इलाकों में मध्यम हिमपात हुआ.


घाटी में लंबे समय बाद बर्फबारी


घाटी में लंबे समय बाद बर्फबारी हुई है. पिछले कुछ सालों से सर्दियों में घाटी में बर्फबारी हो ही नहीं रही थी. बर्फबारी की वजह से जहां सर्दी से थोड़ी राहत मिली है वहीं यह बर्फबारी पर्यटकों के लिए खुशियां भी लेकर आई है. अधिकारियों ने कहा कि मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सोनमर्ग पर्टयन स्थल में करीब 20 इंच ताजा बर्फबारी हुई  जबकि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल गुलमर्ग में करीब सात इंच बारिश हुई. इसके अलावा  श्रीनगर में करीब 1.5 इंच, काजीगुंड में छह इंच, पहलगाम में पांच इंच, कुपवाड़ा में आठ इंच और कोकेरनाग में दो इंच बर्फबारी हुई है. अधिकारियों ने कहा कि बांदीपोरा में मैदानी इलाकों में 2-5 इंच, जबकि इसके ऊपरी इलाकों में 5-8 इंच बारिश दर्ज की गई. सीमांत गुरेज़ सेक्टर में लगभग 12 इंच, जबकि राजदान पास में लगभग 18 इंच बारिश हुई.


 






बर्फबारी से यातायात प्रभावित


अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर ज़ोजिला दर्रे में भी लगभग 20 इंच बर्फबारी हुई, जिससे कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाला राजमार्ग बंद हो गया. इसके अलावा मुगल रोड भी बर्फ जमा होने के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया. हालांकि इस दौरान श्रीनगर-जम्मू हाईवे यातायात के लिए खुला रहा.


बर्फबारी से खिले सैलानियों के चेहरे


बर्फबारी होने से गुलमर्ग और पहलगाव को छोड़कर पूरी घाटी के न्यूनतम तापमान में सुधार हुआ है, इसके अलावा बर्फबारी से घाटी में आने वाले सैलानियों के चेहरे भी खिल उठे हैं. महाराष्ट्र से आये एक पर्यटक ने कहा कि आखिरकार बर्फबारी देखकर काफी अच्छा लग रहा है. उन्होंने कहा कि हमने मौसम की भविष्यवाणी सुनी थी, जिसमें बर्फबारी का अनुमान लगाया गया था. भगवान ने हमारी सुन ली हम बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. वहीं मध्य प्रदेश से आए एक अन्य पर्यटक ने कहा कि बर्फबारी का पड़ना हमारे लिए सपना पूरा होने जैसा है.


यह भी पढ़ें: 'धरती पर कहीं स्वर्ग है तो कश्मीर में है', बर्फबारी की ताजा तस्वीरें देखकर हो जाएगा यकीन