(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jammu Kashmir News: पर्यटकों से गुलजार हुआ कश्मीर, नवंबर महीने में एक लाख से ज्यादा टूरिस्टों ने की धरती के स्वर्ग की सैर
साल 2021 के अकेले नवंबर महीने ने जम्मू कश्मीर में आने वाले टूरिस्टों का रिकॉर्ड बना लिया है. दरअसल नवंबर महीने में यहां 1.27 लाख पर्यटकों ने दौरा किया जो पिछले सात सालों में सबसे ज्यादा है.
अक्टूबर-नवंबर महीने में कोरोना की लहर कमजोर हुई तो महीनों से घर बैठे घूमने के शौकिन अपना शौक पूरा करने के लिए निकल पड़े. इस दौरान हिल स्टेशन और धरती के जन्नत कहे जाने वाले जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे. यहां तक की इस साल कश्मीर टूरिज्म सेक्टर ने नया रिकॉर्ड ही बना लिया. दरअसल गुरुवार को जम्मू और कश्मीर पर्यटन विभाग ने जानकारी दी कि नवंबर में लगभग 1.27 लाख पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया जो पिछले सात वर्षों में सबसे अधिक है.
नवंबर में 1 लाख से ज्यादा टूरिस्ट कश्मीर आए हैं
कश्मीर पर्यटन विभाग के निदेशक डॉ गुलाम नबी इटू ने कहा, "नवंबर में लगभग 1.27 लाख पर्यटकों ने और इस साल अक्टूबर में 97 हजार पर्यटकों ने कश्मीर का दौरा किया, जो पिछले सात वर्षों में सबसे ज्यादा है. जोरदार टूरिज्म प्रमोशन और ऑइकॉनिक फेस्टिवल्स ने बज्ज क्रिएट किया जिसके परिणामस्वरूप एक रिकॉर्ड फुटफॉल हुआ."
Around 1.27 lakh tourists visited Kashmir in November & 97,000 tourists in October this year, which is the highest in the last 7 years. Vigorous tourism promotions & iconic festivals created the buzz, resulting in record footfall: Dr GN Itoo, Director, Tourism Kashmir (02.12) pic.twitter.com/XYlsTr2u8V
— ANI (@ANI) December 2, 2021
वहीं जम्मू विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी एंड मैनेजमेंट के एक प्रोफेसर परीक्षित मन्हास ने कहा, "जम्मू और कश्मीर में भारी संख्या में पर्यटकों की आमद, विशेष रूप से कश्मीर में, यह दर्शाता है कि वर्तमान सरकार के प्रयास फल दे रहे हैं और सामान्य स्थिति लौट रही है. हालांकि, पर्यटन विकास को गति देने के लिए और अधिक प्रयासों की जरूरत है."
इस साल नवंबर के महीने ने टूरिस्टों की आमद को लेकर रिकॉर्ड कायम किया
वहीं जानकारी के मुताबिक इससे पहले यानी 2020 में कश्मीर में 6 हजार से ज्यादा टूरिस्ट आए थे. वहीं 2019 में कश्मीर आने वाले पर्यटकों की संख्या 12 हजार 86 थी. साल 2018 में कश्मीर की सैर करने के लिए 33 हजार से ज्यादा यात्री पहुंचे थे. साल 2017 में यहां आने वाले टूरिस्टों की संख्या 1 लाख से ज्यादा थी. लेकिन इस साल यानी 2021 के नवंबर महीने ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ये आंकड़े काफी सकारात्मकता का सकेंत हैं. कश्मीर में टूरिज्म इंडस्ट्री की ग्रोथ होती है तो यहां और ज्यादा विकास होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें