Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) ने माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) की तीर्थ यात्रा के लिए फर्जी वेबसाइट के जरिए हेलीकॉप्टर टिकट का वादा कर कथित रूप से लोगों को ठगने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बुधवार को अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने माता वैष्णो देवी तीर्थाटन के लिए हो रही फर्जी ऑनलाइन टिकट बुकिंग धोखाधड़ी के संबंध में मिली शिकायतों के आधार पर कटरा में तीन प्राथमिकियां दर्ज की थीं.


उन्होंने बताया कि मामले दर्ज करने के बाद विशेष दल बनाए गए और उन्हें इस अपराध में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा गया था. अधिकारी ने बताया कि गहन जांच के बाद एक पुलिस दल ने बिहार के कुछ स्थानों पर अपनी नजर टिकायी और अलग-अलग जगहों पर छापा मारने के बाद अशोक मिस्त्री, संतोष कुमार के अलावा लखपति पासवान को गिरफ्तार किया. इस दौरान उनके पास से आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं.


एसएसपी ने दी ये सलाह


अधिकारियों के अनुसार तीनों को ट्रांजिट रिमांड पर कटरा लाया गया है. साथ ही जांच के दौरान 40 फर्जी वेबसाइट पायी गईं और उन्हें बंद किया गया. रियासी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह ने श्रद्धालुओं से श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करने की सलाह दी है. गौरतलब है कि कि कुछ दिनों पहले कई लोगों ने माता वैष्णो देवी की तीर्थ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट में ठगी होने का आरोप लगाया था.


ये भी पढ़ें-


Srinagar News: श्रीनगर के डीएम का व्यावसायिक इकाइयों को आदेश- अच्छी क्वालिटी वाले सीसीटीवी लगाएं


J&K News: शोपियां में कश्मीरी पंडित पर हमले से दहशत में परिवार, प्रशासन ने लगाई पुलिस सुरक्षा