Earthquake in Leh: जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir)के लेह का उत्तरी हिस्सा आज भूकंप के झटके से कांप गया. यह जानकारी आज नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी है. आज यानी मंगलवार सुबह सात बजकर 29 मिनट पर यहां 4.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया. भूकंप की वजह से धरती हिलने लगी. भूकंप के ये तेज झटके अलची (लेह) (Leh)के उत्तर में महसूस किए गए. यह लेह के अलची गांव से 186 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. इस भूकंप से किसी तरह के जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.


हाल ही में यहां भी आया था भूकंप
बता दें कि इसके पहले इसी महीने की एक तारीख को गुजरात के कच्छ जिले में भी 3.4 तीव्रता का भूकंप आया था. इसमें भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ था. कच्छ अत्यधिक उच्च जोखिम वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और वहां नियमित रूप से कम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. सोमवार-मंगलवार की रात को अंडमान निकोबार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.


पिछले महीने की 24 तारीख को मध्य प्रदेश में  इंदौर से करीब 125 किलोमीटर दूर पश्चिमी निमाड़ अंचल में भी भूकंप आया था. सोमवार को हिमाचल प्रदेश में भी भूकंप के झटके आए थे. इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.5 थी.


ये भी पढ़ें:


Bihar Politics: मुकेश सहनी का BJP पर बड़ा बयान, सामने लाई अंदरूनी बातें, कहा- भाजपा उन्हें दे रही थी ये 'ऑफर'


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू में 'गर्मी की लहर' को लेकर अलर्ट, पारा 35 के पार, जानें- घाटी में कैसा रहेगा मौसम