घंटों का सफर मिनटों में पूरा कर पाएंगे माता वैष्णो देवी के भक्त, रोपवे का होगा निर्माण
Mata Vaishno Devi: जम्मू कश्मीर स्थित कटरा में माता वैष्णो देवी की यात्रा को सुगम बनाने के लिए कटरा से माता के भवन तक 13 किलोमीटर तक रोपवे परियोजना का निर्माण बहुत जल्द शुरू होने जा रहा है.
Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर के कटरा में बना माता वैष्णो देवी का भव्य मंदिर बेहद शांत और सौम्य से भरा है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जल्द ही माता के श्रद्धालुओं को एक बेहतर उपहार देने जा रहा है. श्राइन बोर्ड कटरा से माता वैष्णो देवी के भवन परिसर तक रोपवे बनने जा रहा है. जिसके बाद घंटे का सफर श्रद्धालु मिनटों में पूरा कर पाएंगे.
रोपवे की मदद से माता के दर्शन आसान
जिन लोगों के घर में बुजुर्ग, महिलाएं या विकलांग लोग माता वैष्णो देवी की यात्रा नहीं कर पा रहे है तो ऐसे में उन लोगों के लिए अच्छी खबर है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड जल्द ही कटरा से लेकर माता वैष्णो देवी के मंदिर परिसर तक 13 किलोमीटर ट्रैक पर रोपवे का निर्माण करने जा रहा है. जिससे सीधा फायदा उन लोगों को होगा जो किसी शारीरिक चुनौतियों की वजह से दर्शन नहीं कर पाते हैं.
रोपवे परियोजना को लेकर व्यापारियों में मन मुटाव
हालांकि कुछ समय से रोपवे परियोजना को लेकर कटरा के स्थानीय व्यापारियों के बीच मनमुटाव की स्थिति बनी हुई थी, लेकिन श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि इस परियोजना में सभी लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा. श्राइन बोर्ड ने कहा कि इस रोपवे का मकसद वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाना है.
इस परियोजना को लेकर यात्रियों में उत्साह
वही वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने कहा, "इस परियोजना को लेकर यात्रियों में उत्साह है. यात्रियों का दावा है कि बुजुर्ग, महिलाएं और विकलांगों के लिए इस यात्रा को पैदल अंजाम देना संभव नहीं है और हेलीकॉप्टर की सुविधा बेहद सीमित है. ऐसे में यह वर्ग माता के दर्शन से वंचित रह जाता है और अगर यह रोपवे बन जाता है तो महिलाओं, बुजुर्गों, बच्चों और विकलांग के लिए यह वरदान से कम साबित नहीं होगा." बता दे कि माता वैष्णो देवी की पैदल यात्रा के साथ श्राद्धलु हेलीकॉप्टर, बैटरी कार, पालकी और घोड़ा पिट्ठू से भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- राजौरी में महिला ने चलती कैब में बच्चे को दिया जन्म, सामने आई ये बड़ी वजह