Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में उमर अब्दुल्ला सरकार जल्द देगी लोगों को खुशखबरी! ये वादे कर सकती है पूरी
Jammu-Kashmir News: नेशनल कांफ्रेंस ने 12 मुफ्त सिलेंडर और आंगनबाड़ी के वेतन में बढ़ोतरी की बात लोगों से की थी, अब उमर सरकार सारे चुनावी वादों को लेकर कवायद में जुटी हुई है.
Jammu-Kashmir Latest News: जम्मू-कश्मीर की उमर अब्दुल्ला सरकार आने वाले बजट सत्र में अपने सभी चुनाव वादे पूरे करने की कवायद में जुट गई है. माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर का बजट सत्र 20 जनवरी के बाद शुरू हो सकता है. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने अपनी सरकार बनने पर लोगों से कई चुनावी वादे किए थे. इन चुनावी वादों में 200 यूनिट मुफ्त बिजली, वृद्धावस्था पेंशन में बढ़ोतरी, राशन कोटा में वृद्धि और महिलाओं के लिए मुफ्त बस सेवा जैसे वादे शामिल हैं.
नेशनल कांफ्रेंस ने 12 मुफ्त सिलेंडर और आंगनबाड़ी के वेतन में बढ़ोतरी की बात लोगों से की थी, अब उमर सरकार सारे चुनावी वादों को लेकर कवायद में जुटी हुई है.
उमर सरकार भी बांट सकती हैं मुफ्त की रेवड़ियां
उमर सरकार जनवरी-फरवरी में अपने पहले बजट को लुभावना बनाने की तैयारी में जुट गई है. उमर अब्दुल्ला आने वाले बजट सत्र में कई मुफ्त की रेवड़ियां बांट सकते हैं. इस बजट को प्रभावी बनाने के लिए उमर सरकार ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक भी शुरू कर दी हैं. सरकार जल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में पेयजल शुल्क को कम करने या इसे खत्म करने पर विचार कर रही है. इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग की कई योजनाओं पर भी उमर अब्दुल्ला सरकार दोबारा विचार कर रही है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने जैसे मुद्दे शामिल
उमर अब्दुल्ला ने चुनाव के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन बढ़ाने का मुद्दा भी उठाया था. महिलाओं को पेंशन, वृद्धा अवस्था और विधवा पेंशन में बढ़ोतरी जैसे कई वादे शामिल हैं. अब उमर सरकार इन सभी मुद्दो पर विचार-विमर्श करने में जुटी है. कल्याण विभाग के साथ बैठक करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़े: कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में ठंड से थोड़ी राहत, 4 से 7 दिसंबर के बीच जानें कैसा रहेगा मौसम?