J&K News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को ऐसी भूल कर दी कि उन्हें ट्विटर पर माफी मांगनी पड़ी. दरअसल उमर अब्दुल्ला ने अपनी ही पार्टी के जीवित सांसद अकबर लोन की मृत्यु का ट्विटर पर एलान करते हुए उन्हें श्रद्धांजली दे दी लेकिन बाद में पता चला कि अकबर लोन जीवित हैं और उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसके बाद उमर अब्दुल्ला ने अपनी गलती की माफी मांगी.


उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर मांगी माफी


दरअसल उमर अब्दुल्ला ने एक ट्वीट कर कहा था कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सांसद अकबर लोन का बीमारी के बाद निधन हो गया है. हालांकि, कुछ देर बाद ही अब्दुल्ला के ट्विटर हैंडल से ट्वीट हटा दिया गया और उन्होंने बाद में इसके लिए माफी भी मांगी. उन्होंने दोबारा ट्वीट कर लिखा, “मैं लोन साहब से माफी मांगता हूं. वह ठीक हो रहे हैं. मेरे पिता को इस खबर को समझने में दिक्कत हो गई और मैंने भी सुनकर ट्विट कर दिया. लोन साहब और उनके परिवार से मैं माफी मांगता हूं. ”



अस्पताल ने बयान जारी कर लोन के स्वास्थ्य का हाल बताया


वहीं अस्पताल ने भी भी बयान जारी कर लोन के स्वास्थ्य का अपडेट दिया है. अस्पकाल ने कहा कि उनके निधन का समाचार सही नहीं है. उनका इलाज चल रहा है. सासंद को सांस लेने में दिक्त महसूस हो रही थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि इलाज के बाद वह पहले से बेहतर हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर पूरी निगाह बनाए हुए हैं.” इसी के साथ अस्पताल ने सोशल मीडिया पर लोन के निधन की उड़ रही अफवाहों को निराधार करार दिया.


ये भी पढ़ें


J&K News: अमरनाथ यात्रा को नुकसान पहुंचाने की साजिश बेनकाब, सांबा सेक्टर में BSF को मिली सुरंग


Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में हुआ बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 आईएएस समेत 33 अधिकारियों का तबादला