Jammu Kashmir: The Kashmir Files पर बोले उमर अब्दुल्ला- फिल्म में बहुत सारी गलत चीजें दिखाईं गईं
The Kashmir Files: रिलीज़ के बाद से ही चर्चा का विषय बनी "द कश्मीर फाइल्स" को लाकर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बयान दिया. जानिए उन्होंने फिल्म को लेकर क्या कहा
The Kashmir Files: बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज़ के बाद से ही पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म पर पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने फिल्म पर टीप्पणी करते हुए कहा कि, "द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कई झूठी बातें दिखाई गई हैं."
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम नहीं थे, और यहां राज्यपाल शासन था. देश में वीपी सिंह की सरकार थी, जिसे बीजेपी का समर्थन था.
Many false things have been shown in 'The Kashmir Files' movie. During that time Farooq Abdullah was not J&K's CM but Governor rule was there. VP Singh's govt was there in the country which was backed by BJP: Former Jammu and Kashmir CM Omar Abdullah pic.twitter.com/DN0dMQz5L2
— ANI (@ANI) March 18, 2022
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने भी फिल्म को लेकर दिया था बयान
बीते दिनों इस फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर एक बयान दिया था. अपने बयान में उन्हों ने कहा था कि, "जिस तरह से भारत सरकार कश्मीर फाइलों को आक्रामक रूप से बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनकी मंशा साफ हो जाती है.
पीडीपी प्रमुख (PDP chief) महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर दो समुदायों को बांटने का भी आरोप लगाया. उन्हों ने आगे कहा कि, "पुराने घावों को भरने और दो समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय, वह उन्हें जानबूझकर बांट रहे हैं.
The manner in which GOI is aggressively promoting Kashmir Files & is weaponising pain of Kashmiri Pandits makes their ill intention obvious. Instead of healing old wounds & creating a conducive atmosphere between the two communities, they are deliberately tearing them apart.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) March 16, 2022
क्या है इस फिल्म में
इस फिल्म के रिलीज़ के बाद से, लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आरही है. कुछ लोग इस फिल्म को प्रोपोगेंडा बता रहे हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने फिल्म को लेकर बयान दिया है, इस फिल्म पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटता नजर आरहा है.
जी स्टूडियो के द्वारा बनाई गई इस फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है. इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आरहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' छाई हुई है. फिल्म ने 6 दिनों में लगभग 80 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: