The Kashmir Files: बहुचर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज़ के बाद से ही पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म पर पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है.


उन्होंने फिल्म पर टीप्पणी करते हुए कहा कि, "द कश्मीर फाइल्स फिल्म में कई झूठी बातें दिखाई गई हैं."


उमर अब्दुल्ला ने कहा कि, "उस दौरान फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के सीएम नहीं थे, और यहां राज्यपाल शासन था. देश में वीपी सिंह की सरकार थी, जिसे बीजेपी का समर्थन था.






 


Jammu-Kashmir Weather Forecast: जम्मू में तापमान ने तोड़ा मार्च में अब तक का रिकॉर्ड, कश्मीर में दो दिन बारिश का अनुमान


पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने भी फिल्म को लेकर दिया था बयान
बीते दिनों इस फिल्म को लेकर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर एक बयान दिया था. अपने बयान में उन्हों ने कहा था कि, "जिस तरह से भारत सरकार कश्मीर फाइलों को आक्रामक रूप से बढ़ावा दे रही है और कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है, उससे उनकी मंशा साफ हो जाती है.


पीडीपी प्रमुख (PDP chief) महबूबा मुफ्ती ने सरकार पर दो समुदायों को बांटने का भी आरोप लगाया. उन्हों ने आगे कहा कि, "पुराने घावों को भरने और दो समुदायों के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाय, वह उन्हें जानबूझकर बांट रहे हैं.






 


क्या है इस फिल्म में
इस फिल्म के रिलीज़ के बाद से, लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आरही है. कुछ लोग इस फिल्म को प्रोपोगेंडा बता रहे हैं, तो वहीं प्रधानमंत्री सहित बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने फिल्म की तारीफ़ कर रहे हैं. बॉलीवुड के कई एक्टर्स ने फिल्म को लेकर बयान दिया है, इस फिल्म पर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंटता नजर आरहा है.


जी स्टूडियो के द्वारा बनाई गई इस फिल्म का  निर्देशन विवेक अग्निहोत्री ने किया है. यह फिल्म 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन को दर्शाती है. इसमें अनुपम खेर, दर्शन कुमार, मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी जोशी ने महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आरहे हैं. बॉक्स ऑफिस पर 'द कश्मीर फाइल्स' छाई हुई है. फिल्म ने 6 दिनों में लगभग 80 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.


यह भी पढ़ें:


Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दिव्यांग बालक की मदद कर सेना ने जीता दिल, जानें क्या है मामला