Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. ऐसे में नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है. इस बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पिपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की मुखिया महबूबा धारा 370 समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने बीजेपी के साथ सरकार बनाने को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है.
एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा, "2019 के बाद से कश्मीर के लोगों में एक अजीब से घुटन है. टूरिस्ट को लगता है सब ठीक है. कश्मीरियों को लगता है कि उनके साथ वादाखिलाफी हुई है, उनको लगता है कि उनसे सबकुछ छीन लिया गया है. संविधान की कद्र नहीं की गई, कानून की कद्र नहीं की गई, ये बात लोगों की चुभती है."
महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, "2019 में धारा 370 हटने के बाद दिल्ली से कुछ न कुछ फरमान आता रहता है, जिसको लेकर यहां के लोगों को लगता है ये हमारी जमीन छिनना चाहते हैं इन्हें हमारी जरूरत नहीं है."
वहीं बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के फैसले को किए गए सवाल के जवाब में महबूबा मुफ्ती ने कहा, "2014 में जब बीजेपी की सरकार आई तो लगा था कि ये कश्मीर की भलाई के लिए काम करेगी. हमें इसका एहसास भी था कि बीजेपी से हाथ मिलाने पर हमें सियासी नुकसान होगा, लेकिन फिर भी हमने कुर्बानी की."
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 2019 में बीजेपी ने ऐसा काम किया जो संविधान के खिलाफ है, जो कानून के खिलाफ है. मुफ्ती ने कहा, "हमने बीजेपी के साथ इस शर्त के साथ हाथ मिलाया था कि बीजेपी धारा 370 के साथ छेड़छाड़ नहीं करेगी, लेकिन उन्होंने तो इसे खत्म ही कर दिया."
ये भी पढ़ें