Jammu Kashmir News: आतंकवाद का वित्तपोषण करने संबंधी मामले में मई में जमानत मिलने के बाद पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के नेता वहीद पारा ने कश्मीर युवाओं से रविवार को कहा कि वे अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए हिंसा के बजाए लोकतांत्रिक तरीका अपनाएं.पीडीपी की युवक शाखा के प्रमुख पारा ने पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती से अपने पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद की कमी को पूरा करने के लिए कहा. पार्टी की युवा इकाई के सम्मेलन को संबोधित करते हुए पारा ने कहा कि पांच अगस्त 2019 के बाद एक चीज नहीं बदली है जो युवाओं का मारा जाना है। केंद्र सरकार ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटा दिया था.



युवाओं की सुरक्षा की अब भी कोई गारंटी नहीं- वहीद पारा
उन्होंने कहा, “ कश्मीरी युवा उससे पहले भी मारे जा रहे थे और अब भी मारे जा रहे हैं. वे उन्हें जो भी नाम दें, युवाओं की सुरक्षा की अब भी कोई गारंटी नहीं है.”पारा ने कहा, “हमारे खिलाफ जो कुछ भी हुआ है, वह हिंसा या बंदूक की वजह से जायज है. हमें सतर्कता से फैसला लेना है कि जिद और बंदूकें काम नहीं करेंगी और हमें लोकतांत्रिक स्तर पर लड़ना होगा ताकि युवाओं के मारे जाने को जायज नहीं ठहराया जा सके.” उन्होंने कहा कि कश्मीरी लोगों को दलों और नेताओं की जरूरत नहीं है, लेकिन नेतृत्व की जरूरत है. पारा ने कहा कि कश्मीर में ‘शून्य’ है और हालात 1990 से बदतर हैं.



उन्होंने कहा, “न सिर्फ बंदूक थामे युवक, बल्कि टास्क फोर्स (पुलिस का विशेष अभियान समूह) और बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां भी. सरकार वही कर रही थी जो आतंकवादी कर रहे थे. आपको बता दें ”पारा को जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने इस साल मई में ज़मानत दे दी थी. वह आतंकवाद का वित्तपोषण करने के मामले में 18 महीने जेल में रहे थे.


Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती समेत इन विधायकों को 24 घंटे में सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, कानूनी कार्रवाई की चेतावनी