Jammu-Kashmir Petrol-Diesel Price Today 22 May: जम्मू-कश्मीर में भी रविवार को ताजा रेट के हिसाब से पेट्रोल-डीजल मिल रहे हैं. दरअसल शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार ने पेट्रोल पर 8 रुपये और डीजल पर 6 रुपये एक्साइज ड्यूटी कम करने का फैसला लिया था. इसके बाद जम्मू-कश्मीर में पेट्रोल लगभग 9 रुपये और डीजल 7 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है. इसकी वजह बढ़ती महंगाई में लोगों ने राहत की सांस ली है. आइये जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर के प्रमुख शहरों में रविवार को पेट्रोल-डीजल कितने रुपये लीटर मिल रहा है?
जम्मू-कश्मीर के इन प्रमुख शहरों में कितना हुआ पेट्रोल-डीजल का रेट?
- श्रीनगर में रविवार को पेट्रोल 101.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.82 रुपये प्रति लीटर पर बेचा जा रहा है.
- जम्मू में पेट्रोल की कीमत 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 90.26 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं.
- पुलवामा में पेट्रोल की कीमत 101.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 86.54 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.
- पुंछ में पेट्रोल की कीमत 100.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 85.80 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
- अनंतनाग में पेट्रोल की कीमत 100.68 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 86 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है.
- राजौरी में पेट्रोल की कीमत 98.75 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 84.36 रुपये प्रति लीटर है.
- कुपवाड़ा में पेट्रोल 102.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.36 रुपये प्रति लीटर मिल रहे हैं.
ऐसे जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट
आपको बता दें कि हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किए जाते हैं. आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर और एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Jammu Tunnel Collapse: रामबन सुरंग हादसे में सभी 10 शव निकाले गए, लापरवाही का केस दर्ज