Srinagar: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) जेल विभाग (Prison Department) की उस शिकायत के बाद सोमवार को एक पुलिसकर्मी (Policeman) को निलंबित (Suspended) कर दिया गया, जिसमें दावा किया गया था कि वह उच्च सुरक्षा वाली श्रीनगर सेंट्रल जेल (Srinagar Central Jail) के अंदर एक फोन पहुंचा रहा था. इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी है. उन्होंने बताया कि, "जेल विभाग की ओर से शुरू की गयी आंतरिक निगरानी (Internal Monitoring) के दौरान जम्मू कश्मीर सशस्त्र बल (Jammu and Kashmir Armed Forces) की छठी बटालियन के चयन संवर्ग के सिपाही मुंतजिर अब्बास को मोबाइल पहुंचाते पिछले माह पकड़ा गया था."


अधिकारियों ने कहा कि, जेल महानिदेशक (Director General of Prisons) बी. श्रीनिवास ने मामले की सूचना गृह विभाग (Home Department) को दी, जिसने उन्हें निलंबन से पहले अपनी बटालियन में वापस भेज दिया और उनके खिलाफ समयबद्ध विभागीय जांच का आदेश दिया. गृह विभाग के जरिये सोमवार को जारी एक आदेश में, प्रमुख सचिव टी शालीन काबरा ने कहा कि, "अब्बास को निलंबित कर दिया गया है और पुलिस महानिदेशक (कारा) के 25 जनवरी के पत्राचार के संदर्भ में जांच का आदेश दिया गया है." 


J&K: गुलमर्ग की खूबसूरत वादियों में बर्फ से बना Taj Mahal पर्यटकों को कर रहा मंत्रमुग्ध, देखें मन मोह लेने वाली तस्वीरें


हालांकि, आदेश में उनके निलंबन का कोई विशेष कारण नहीं दिया गया है. आदेश में कहा गया है, ‘‘पुलिस महानिदेशक, मौजूदा नियमों के अनुसार, अब्बास के खिलाफ विभागीय जांच (Departmental Inquiry) शुरू करेंगे और दो महीने के भीतर प्रशासनिक विभाग (Administrative Department) को सहायक दस्तावेजों के साथ प्रत्येक आरोप पर निष्कर्षों के साथ जांच की रिपोर्ट सौंपेंगे.’’


काबरा ने कहा कि जब तक निलंबन आदेश लागू रहता है, "निलंबित पुलिसकर्मी का मुख्यालय जम्मू सशस्त्र पुलिस मुख्यालय (Jammu Armed Police Headquarters) होगा और वह सशस्त्र पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (Additional Director General of Police) की अनुमति के बिना परिसर नहीं छोड़ेंगे."


यह भी पढ़ें:


Jammu & Kashmir School Reopening: जम्मू और कश्मीर में खुले 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट हाथों में लिये छात्र पहुंचे स्कूल